गिरिराज के बयान पर राबड़ी का जवाब, कहा-देश के आतंकी बीजेपी दफ्तर में बैठे हैं

Rabri Devi Target Giriraj Singh Over Arraria Controversial Remarks On Bihar Bypolls Results
गिरिराज के बयान पर राबड़ी का जवाब, कहा-देश के आतंकी बीजेपी दफ्तर में बैठे हैं
गिरिराज के बयान पर राबड़ी का जवाब, कहा-देश के आतंकी बीजेपी दफ्तर में बैठे हैं

डिजिटल डेस्क, पटना।  बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने गुरुवार को गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार किया। राबड़ी ने कहा कि पूरे देश के आतंकी बीजेपी के दफ्तर में बैठते हैं। उन्होंने बीजेपी को चेताते हुए कहा कि अगर भाजपा की तरफ से ये सिलसिला जारी रहा तो 2019 के चुनाव में उसे अंजाम भुगतना होगा।

गौरतलब है कि अररिया सीट पर आरजेडी की जीत के बाद गिरिराज सिंह ने कहा था कि यह क्षेत्र आतंकवादियों का गढ़ बनेगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि, "पूरे देश के आतंकवादी बीजेपी के दफ्तर में बैठे हैं। जनता ने जवाब दे दिया है, इसलिए बौखलाए हुए हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता रास्ता दिखा रही है। वाणी को वश में रखें और अररिया की जनता से माफी मांगें। वरना 2019 में जनता माफ नहीं करेगी।"

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी गिरिराज के बयान की निंदा करते हुए कहा कि, "सरकार से अनुरोध करते हैं कि किसी प्रकार की बात नहीं हो, इसके लिए वो पहले से सावधानी बरते। वहां पर सिर्फ मुसलमान ही तो नहीं रह रहे हैं। एससी-एसटी के लोग भी रहते हैं। वहां कहां आईएसआईएस का गढ़ हो गया।"

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान  बीजेपी सांसद नित्यानंद राय ने कहा था कि अगर अररिया से आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम जीतते हैं तो यह ISIS के लिए सुरक्षित स्थान बन जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि, हमारे उम्मीदवार प्रदीप सिंह की जीत से देशभक्ति की भावना बढ़ेगी।"

गौरतलब है कि अररिया लोकसभा सीट आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी और आरजेडी ने उनके बेटे सरफराज आलम को इस सीट पर उतारा था। सरफराज पहले सत्तारूढ़ जेडीयू के विधायक भी रह चुके हैं। 

Created On :   15 March 2018 6:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story