महंगी पड़ी 'भक्ति', राधे मां की सेवा करने वाले पुलिसकर्मी लाइन अटैच

Radhe Maa sits in SHO’s chair at Delhi police station as he stands with folded hands
महंगी पड़ी 'भक्ति', राधे मां की सेवा करने वाले पुलिसकर्मी लाइन अटैच
महंगी पड़ी 'भक्ति', राधे मां की सेवा करने वाले पुलिसकर्मी लाइन अटैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के विवेक विहार थाने में राधे मां को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में थाना प्रभारी समेत छह पुलिसवालों को लाइन अटैच कर दिया गया है। दरअसल अपने आप को देवी मां का रूप बताने वाली राधे मां  की एक चौकानें वाली तस्वीर सामने आने के बाद ऐसा हुआ है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि राधे मां एसएचओ की कुर्सी पर आराम से बैठी हैं और एसएचओ और दूसरे पुलिस वाले उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं। इसके अलावा पुलिस वाले उनकी जय-जयकार भी कर रहे हैं।

भक्त बनकर खड़े रहे एसएचओ संजय शर्मा

हाथ में त्रिशूल लेकर अपने भक्तों पर प्यार बरसाने वाली राधे मां आराम से एसएचओ की कुर्सी पर बैठी हैं। वर्दी के मान को ताक पर रखकर एसएचओ संजय शर्मा भक्त की मुद्रा में हाथ जोड़े राधे मां के सामने खड़े दिखाई दिए। इतना ही नहीं उन्होंने वर्दी के ऊपर मातारानी की चुनरी भी डाल रखी थी। संजय शर्मा की भक्ति देख लग रहा है कि वो किसी मंदिर में खड़े हैं। जब थाने के मुखिया का ये हाल हो तो फिर दूसरे पुलिसवाले कैसे पीछे रहते। राधे मां का आशीर्वाद लेने के लिए वो भी कतार में लग गए। 

एसएचओ ही लेकर आए थे थाने में

इस बारे में जब एसएचओ से बात करने की कोशिश की गई, तो वो कन्नी काट गए। थाने के एक कांस्टेबल का कहना है कि राधे मां रामलीला में आई थी। काफी भीड़ जुटने की वजह से एसएचओ संजय शर्मा उन्हें थाने ले जाए। बताते चलें कि राधे मां दहेज उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न और धमकाने समेत कई तरह आरोपों से घिरी हुई हैं।

Created On :   5 Oct 2017 11:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story