राफेल लड़ाकू विमान भारत के लिए गेम चेंजर साबित होंगे : शाह

Rafale fighter aircraft will be game changer for India: Shah
राफेल लड़ाकू विमान भारत के लिए गेम चेंजर साबित होंगे : शाह
राफेल लड़ाकू विमान भारत के लिए गेम चेंजर साबित होंगे : शाह
हाईलाइट
  • राफेल लड़ाकू विमान भारत के लिए गेम चेंजर साबित होंगे : शाह

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। पांच राफेल लड़ाकू विमानों के बुधवार अपराह्न् अंबाला में भारतीय वायुसेना अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये लड़ाकू विमान गेम चेंजर साबित होंगे।

शाह ने कहा कि उन्हें यकीन है कि नई पीढ़ी के राफेल लड़ाकू विमानों के शामिल होने से भारतीय वायुसेना को भारत के आसमान को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी और किसी भी चुनौती को विफल किया जा सकेगा।

एक ट्विटर संदेश में, शाह ने कहा कि राफेल विमानों का भारत पहुंचना हमारी भारतीय वायुसेना के लिए एक ऐतिहासिक दिन है और भारत के लिए गर्व का क्षण है।

राफेल जेट को दुनिया की सबसे शक्तिशाली मशीन बताते हुए शाह ने कहा कि ये आसमान में किसी भी चुनौती को नाकाम करने में सक्षम हैं।

उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि राफेल हमारे वायु योद्धाओं को अपनी श्रेष्ठता से हमारे आसमान को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।

गृहमंत्री ने कहा, इन अगली पीढ़ी के विमानों को शामिल करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को एक शक्तिशाली और सुरक्षित राष्ट्र बनाने के संकल्प का एक सच्चा प्रमाण है। मोदी सरकार भारत की रक्षा क्षमताओं के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। मैं हमारे आईएएफ को यह अभूतपूर्व ताकत प्रदान करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं।

गति से लेकर हथियारों की क्षमताओं तक की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि राफेल सब में आगे है। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि ये विश्वस्तरीय लड़ाकू विमान गेम चेंजर साबित होंगे।

उन्होंने इस महत्वपूर्ण मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ भारतीय वायुसेना और पूरे देश को बधाई दी।

Created On :   29 July 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story