कमल नाथ के आइटम वाले बयान को राहुल गांधी ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Rahul Gandhi calls Kamal Naths itemized statement unfortunate
कमल नाथ के आइटम वाले बयान को राहुल गांधी ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
कमल नाथ के आइटम वाले बयान को राहुल गांधी ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
हाईलाइट
  • कमल नाथ के आइटम वाले बयान को राहुल गांधी ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

नई दिल्ली/वायनाड, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को आइटम कहे जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि उन्हें इस तरह का बयान पसंद नहीं है।

अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, कमल नाथ जी मेरी पार्टी के हैं। लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे इस तरह के बयान पसंद नहीं है। कोई भी ऐसा बयान दे, मुझे पसंद नहीं। ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

रविवार को डबरा में चुनाव प्रचार के दौरान कमल नाथ ने भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को आइटम कह दिया था, जिसका भाजपा ने कड़ा विरोध किया और सोमवार को कई जगहों पर दो मिनट का मौन व्रत भी रख्रा।

हालांकि कमल नाथ ने इस पर सफाई भी दी और कहा कि उन्हें इमरती देवी का नाम अचानक से याद नहीं आ रहा था जिसके चलते उन्होंने आइटम कह दिया। कांग्रेस ने ये भी कहा था कि भाजपा असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विरोध कर रही है।

बता दें कि इमरती देवी मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं।

एसकेपी

Created On :   20 Oct 2020 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story