राहुल को याद आई नानी, लोगों ने बना ली कहानी

rahul gandhi on vacation twitter reacts in this way
राहुल को याद आई नानी, लोगों ने बना ली कहानी
राहुल को याद आई नानी, लोगों ने बना ली कहानी

टीम डिजिटल,नई दिल्ली.  राहुल गांधी को शायद अपनी नानी याद आई है. दरअसल राहुल गांधी अपनी नानी से मिलने के लिए इटली गए हैं.दरअसल राहुल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'नानी और परिवार से मिलने कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर रहूंगा। उनके साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं.' इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब चुटकी ली जा रही है. 

अच्छे दिन की इच्छा जताते हुए राहुल

चलो एक चक्कर लगाकर आते हैं.

Created On :   14 Jun 2017 12:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story