- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Rahul gandhi said BJP Manifesto created in closed room, voice of an isolated man
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी का घोषणापत्र अहंकार से भरा, बंद कमरे में किया गया तैयार: राहुल

हाईलाइट
- बीजेपी के घोषणापत्र पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का वार।
- बीजेपी ने बंद कमरे में घोषणापत्र (संकल्प पत्र) तैयार किया।
- घोषणापत्र में अलग-थलग पड़ चुके एक आदमी की आवाज है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के घोषणापत्र (संकल्प पत्र) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने बीजेपी के घोषणापत्र को अहंकार से भरा बताया है। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी के घोषणापत्रों की तुलना करते हुए दावा किया है कि, कांग्रेस के घोषणापत्र में जनता की आवाज है जबकि बीजेपी के घोषणापत्र में अलग-थलग पड़ चुके एक व्यक्ति की आवाज है।
बीजेपी के घोषणापत्र में एक व्यक्ति की आवाज
दरअसल लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज की मौजूदगी में बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया था। इसको लेकर राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, कांग्रेस का घोषणापत्र चर्चा के बाद बनाया गया। यह लाखों सशक्त और बुद्धिमान भारतीयों की आवाज है। बीजेपी का घोषणापत्र एक बंद कमरे में तैयार किया गया। यह अलग-थलग पड़ चुके एक व्यक्ति की आवाज है, जो अदूरदर्शी और घमंडी हैं।
The Congress manifesto was created through discussion. The voice of over a million Indian people it is wise and powerful.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 9, 2019
The BJP Manifesto was created in a closed room. The voice of an isolated man, it is short sighted and arrogant.
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के संकल्प पत्र पर हमला बोला था। अहमद पटेल ने संकल्प पत्र को झूठ का गुब्बारा करार दिया था। अहमद पटेल ने कहा था, बीजेपी के घोषणापत्र और कांग्रेस के घोषणापत्र के बीच साफ अंतर इसके कवर पेज पर देखा जा सकता है। हमारे कवर पर लोगों का समूह है जबकि बीजेपी के कवर पर केवल एक आदमी की तस्वीर है। घोषणापत्र की बजाए बीजेपी को माफीनामे के साथ आना चाहिए था।
Ahmed Patel.Congress: The difference between BJP manifesto and Congress manifesto can be seen firstly from the cover page. Our's has a crowd of people, and BJP manifesto has face of just one man. Instead of a manifesto BJP should have come out with a 'maafinama' pic.twitter.com/nGjdHyu3QH
— ANI (@ANI) April 8, 2019
गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को 'संकल्प पत्र' के नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया था। इसमें बीजेपी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर देने के साथ ही आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेन्स' की प्रतिबद्धता दोहराई है। इसके साथ ही 60 साल की उम्र के बाद किसानों और छोटे दुकानदारों को पेंशन देने सहित कई बड़े वादे किए गए हैं।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एनसीपी नेता अजीत पवार का बड़ा आरोप- जांच का डर दिखा नेताओं को तोड़ रही है बीजेपी
दैनिक भास्कर हिंदी: झूठ का गुब्बारा है संकल्प पत्र, बीजेपी को जारी करना चाहिए था माफीनामा: कांग्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: देवबंद की रैली में बोलीं मायावती, 'बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन को वोट दें मुस्लिम'
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रियंका का प्रहार, 'बीजेपी नेता सच्चे देशभक्त होते तो इंदिरा-राजीव का सम्मान करते'
दैनिक भास्कर हिंदी: उर्मिला ने कहा हिंदू धर्म को हिंसक, बीजेपी नेता ने दर्ज किया केस