सिंगापुर में राहुल बोले "हमने पापा के हत्यारों को माफ कर दिया"
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सिंगापुर में IIM अल्युमनाई में बातचीत के दौरान कहा कि पिता राजीव गांधी की हत्या किए जाने के बाद कई सालों तक हम काफी नाराज थे। हम पापा के न रहने से बहुत व्यथित और परेशान थे। किसी तरह हमने हत्यारों को पूरी तरह माफ कर दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि एक समय आपको अहसास होता है कि जब इस तरह की घटनाएं होती हैं तो इसके पीछे विचारों, शक्तियों, भ्रांतियों का टकराव होता है।
Congress President Rahul Gandhi interacted with IIM alumni in Singapore. #RGinSingapore #IIMChat https://t.co/bW8VRxwxWj
— Congress (@INCIndia) March 10, 2018
बदलाव के लिए कुर्बानी देनी पड़ती है
उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि जब मैंने मिस्टर प्रभाकरन को टीवी पर मुर्दा देखा तो मुझे 2 चीजों का अहसास हुआ- पहला यह कि वे इस शख्स को इस तरह क्यों अपमानित कर रहे हैं। और दूसरा यह कि मुझे उसके और उसके बच्चों के लिए वाकई बुरा महसूस हो रहा था।" राहुल ने यह तक कहा कि राजीव गांधी और उनकी इंदिरा गांधी की हत्या इसलिए हुई कि वे राजनीति में थे और बदलाव लाना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि उनके परिवार को इस बात की पहले से आशंका थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "राजनीति में जब आप बुरी ताकतों से लड़ते हैं और किसी अच्छी चीज के लिए खड़े होते हैं तो आपको मरना होगा।"
हमने हमारे पिता के हत्यारों को माफ़ कर दिया है। कारण चाहे जो भी हो, मुझे किसी भी प्रकार की हिंसा पसंद नहीं है : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी
— Congress (@INCIndia) March 10, 2018
राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव की हत्या को लेकर भी चर्चा की। यह एक कीमत थी जो कि हमारा परिवार जानता था। उन्हें एक निर्णय की कीमत चुकानी पड़ी। जब आप किसी गलत चेहरे की तरफ फैसला लेते हैं और यदि आप किसी और के लिए निर्णय लें तो आप मरेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि मेरे पिता मरने जा रहे थे। हम जानते थे मेरी दादी मरने जा रही हैं। मेरी दादी ने मुझसे कहा था कि वो मरने जा रही है और मैंने मेरे पिता से कहा कि वो मरने जा रहे हैं। शनिवार को राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने इस बात का जवाब अपने ट्वीट हैंडल पर दिया।
We knew that my father was going to die. We knew that my grandmother was going to die. In politics, when you mess with the wrong forces, and if you stand for something, you will die. : Congress President Rahul Gandhi #RGInSingapore #IIMChat
— Congress (@INCIndia) March 10, 2018
बता दें कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम की एक महिला आत्मघाती हमलावर ने राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।
Created On :   11 March 2018 1:11 PM IST