सिंगापुर में राहुल बोले "हमने पापा के हत्यारों को माफ कर दिया"

Rahul gandhi said in singapore we condone rajiv gandhi killers
सिंगापुर में राहुल बोले "हमने पापा के हत्यारों को माफ कर दिया"
सिंगापुर में राहुल बोले "हमने पापा के हत्यारों को माफ कर दिया"

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सिंगापुर में IIM अल्युमनाई में बातचीत के दौरान कहा कि पिता राजीव गांधी की हत्या किए जाने के बाद कई सालों तक हम काफी नाराज थे। हम पापा के न रहने से बहुत व्यथित और परेशान थे। किसी तरह हमने हत्यारों को पूरी तरह माफ कर दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि एक समय आपको अहसास होता है कि जब इस तरह की घटनाएं होती हैं तो इसके पीछे विचारों, शक्तियों, भ्रांतियों का टकराव होता है। 

 

 

बदलाव के लिए कुर्बानी देनी पड़ती है

उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि जब मैंने मिस्टर प्रभाकरन को टीवी पर मुर्दा देखा तो मुझे 2 चीजों का अहसास हुआ- पहला यह कि वे इस शख्स को इस तरह क्यों अपमानित कर रहे हैं। और दूसरा यह कि मुझे उसके और उसके बच्चों के लिए वाकई बुरा महसूस हो रहा था।" राहुल ने यह तक कहा कि राजीव गांधी और उनकी इंदिरा गांधी की हत्या इसलिए हुई कि वे राजनीति में थे और बदलाव लाना चाहते थे।

 

 

उन्होंने कहा कि उनके परिवार को इस बात की पहले से आशंका थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "राजनीति में जब आप बुरी ताकतों से लड़ते हैं और किसी अच्छी चीज के लिए खड़े होते हैं तो आपको मरना होगा।" 

 

 

राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव की हत्या को लेकर भी चर्चा की। यह एक कीमत थी जो कि हमारा परिवार जानता था। उन्हें एक निर्णय की कीमत चुकानी पड़ी। जब आप किसी गलत चेहरे की तरफ फैसला लेते हैं और यदि आप किसी और के लिए निर्णय लें तो आप मरेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि मेरे पिता मरने जा रहे थे। हम जानते थे मेरी दादी मरने जा रही हैं। मेरी दादी ने मुझसे कहा था कि वो मरने जा रही है और मैंने मेरे पिता से कहा कि वो मरने जा रहे हैं। शनिवार को राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने इस बात का जवाब अपने ट्वीट हैंडल पर दिया। 

 

 

बता दें कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम की एक महिला आत्मघाती हमलावर ने राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। 

Created On :   11 March 2018 1:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story