इस्तीफे की पेशकश पर पीएम बोले 'वेट', जवाबदेही अच्छी बात : जेटली

railway board chairman ashok mittal resign
इस्तीफे की पेशकश पर पीएम बोले 'वेट', जवाबदेही अच्छी बात : जेटली
इस्तीफे की पेशकश पर पीएम बोले 'वेट', जवाबदेही अच्छी बात : जेटली

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लगातार हो रहे रेल हादसों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है। पिछले एक हफ्ते में हुए दो रेल हादसों के बाद सुरेश प्रभु ने पीएम मोदी से मिलकर इन हादसों की नैतिक जिम्मेदारी ली है। सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया, "मैंने माननीय पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर (इन घटनाओं की) पूरी नैतिक जिम्मेदारी ली है। माननीय पीएम ने मुझे इंतजार करने को कहा है।" प्रभु ने लिखा, "मुझे इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं, यात्रियों के घायल होने और उनको हुए जान-माल के नुकसान से बहुत ज्यादा पीड़ा हुई है।" सुरेश प्रभु के इस्तीफे की पेशकश की वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तारीफ की है। उन्होंने कहा, "सरकार में जवाबदेही अच्छी बात है, उनके इस्तीफे पर प्रधानमंत्री जी फैसला करेंगे।"

पीएम मोदी ने हालांकि सुरेश प्रभु को पद पर बने रहने के लिए कहा है, बावजूद इसके ऐसी चर्चाएं हैं कि जल्द ही सुरेश प्रभु की रेल मंत्रालय से छुट्टी हो सकती है। उन्हें रेल मंत्रालय से हटाकर कोई और मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है। चर्चाएं यह भी हैं कि जल्द ही रक्षा मंत्री के नाम पर भी फैसला हो सकता है। फिलहाल रक्षा मंत्रालय का प्रभार अस्थायी तौर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली सम्भाल रहे हैं। 

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने भी दिया इस्तीफा

इससे पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अशोक मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल बार-बार हो रहे हादसों के कारण भारतीय रेल विभाग निशाने पर था जिसके बाद मित्तल ने इस्तीफा दिया है। लेकिन अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उनका इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं।

मित्तल ने अपने इस्तीफे में व्यक्तिगत कारणों का जिक्र करते हुए पद से हटने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि माना जा रहा है कि उत्तर रेलवे में पिछले पांच दिनों में हुई दो बड़ी रेल घटनाओं की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है।

पिछले शनिवार को खतौली में उत्कल एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी। इस हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई यात्री घायल हो गये थे। वहीं बुधवार को आजमगढ़ से दिल्ली आने वाली कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हो गई। इस घटना में 74 यात्री घायल हुए हैं। अशोक मित्तल पिछले तीन साल से रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष हैं, पिछले साल ही उनका कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया गया था।

Created On :   23 Aug 2017 1:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story