रेलवे खाली चलने वाली ट्रेनें करेगा बंद

Railway Is Planning To Discontinue Trains Which Carry Less Than 50 Percent Passengers
रेलवे खाली चलने वाली ट्रेनें करेगा बंद
रेलवे खाली चलने वाली ट्रेनें करेगा बंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे 2018 के रेल बजट में ऐसी ट्रेनों की लिस्ट बनाने जा रहा है जिसकी सीट लगभग 50 परसेंट खाली रह जाती हैं। रेलवे ऐसी ट्रेनों को बंद करने या दूसरी ट्रेन में मर्ज करने की सोच रहा है कि जिनमें यात्रियों की तादाद बेहद कम होती है। ऐसा इसलिए कि इससे रेलवे को बहुत घाटा हो रहा है। अगर रेलवे अपनी प्लानिंग बनाने में कामयाब हो जाता है तो रेल बजट या उसके बाद इस पर फैसला आ सकता है। हालांकि रेलवे सूत्रों के मुताबिक इसपर जल्द फैसला आ सकता है। लेकिन इससे कितनी ट्रेनों पर असर पड़ेगा इसका कोई डाटा अभी उपलब्ध नहीं है। रेलवे ऐसी ट्रेन तभी बंद करेगा जब वहां विकल्प के तौर पर दूसरी ट्रेनें उपलब्ध हों। ऐसी स्थिति में कुछ ट्रेनों को दूसरी ट्रेन में मर्ज भी किया जा सकता है।

रेलवे बोर्ड का मानना है कि लगातार एक के बाद के ट्रेन चलने से ट्रैक पर भार ज्यादा हो जाता है जिससे दूसरी ट्रेनें भी लेट हो जाती हैं। ऐसे में कम महत्व की ट्रेनों की पहचान करके उन्हें हटा दिया जाए और बाकी ट्रेनों को रफ्तार मिल सके।

सूत्रों के मुताबिक रेलवे लाइनों का नेटवर्क बढ़ाने की बजाय जहां ट्रैक खराब हैं उन्हें दुरुस्त किए जाने पर काम कर रहा है। इससे न सिर्फ ट्रेनों को सुरक्षित बनाया जा सकेगा बल्कि ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ जाएगी। 

 

 

Created On :   6 Dec 2017 12:03 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story