रेप के आरोपी फलाहारी बाबा ने कहा- मैं तो नपुंसक हूं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के कथित संत कौशलेंद्र फलाहारी महाराज यानी फलाहारी बाबा को पुलिस ने शनिवार को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद बाबा को एसीजेएम-तृतीय की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यहां पुलिस और कानून से बचने के लिए बाबा ने कहा कि वो नपुंसक है, फिर कैसे किसी का रेप कर सकता है।
अधीनस्थ न्यायालय में बाबा की जमानत याचिका भी लगाई गई, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया। अदालत में पेश करने से पूर्व बाबा की सरकारी अस्पताल में डाक्टरों के चार सदस्यीय बोर्ड ने स्वास्थ्य जांच की, जिसमें उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रहने वाली एक युवती ने बाबा पर रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया था। फिलहाल राजस्थान बाबा पुलिस हिरासत में है।
इससे पहले बाबा गिरफ्तारी से बचने के लिए बीमारी का बहाना बनाकर पिछले कई दिनों से एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने बाबा को वहां से गिरफ्तार कर लिया और गवर्नमेंट हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया। प्राइवेट हॉस्पिटल ने बाबा की सेहत को सही बताया था, जिसके बाद पुलिस ने ये कदम उठाया है।
बाबा पर क्या है आरोप?
बिलासपुर की रहने वाली 21 साल की इस युवती ने आरोप लगाया था कि बाबा ने उसे पहले अलवर के आश्रम में बुलाया और फिर वहां उसके साथ यौन शोषण किया। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक बाबा ने रात में पीड़ित युवती को कमरे में बुलाया और उसके साथ रेप की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित लड़की का कहना है कि, रात में बाबा ने उसे कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद बाबा ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की। उसी समय किसी ने बाहर से दरवाजा खटखटा दिया, जिस वजह से वो बाबा के चंगुल से बचकर भाग निकली। लेकिन बाबा के डर से उसने ये बात किसी को नहीं बताई।
बाबा के भक्त हैं पीड़ित लड़की के परिजन
जानकारी के मुताबिक, लड़की के परिजन बाबा के शिष्य हैं और वो जयपुर में लॉ की पढ़ाई कर रही है। बताया जा रहा है कि बाबा की सिफारिश पर ही इस लड़की ने सुप्रीम कोर्ट के एक वकील के अंडर मे इंटर्नशिप पूरी की। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद पीड़ित लड़की 7 अगस्त को बाबा के अलवर स्थित दिव्य आश्रम में पहुंची, जहां उसने बाबा से आशीर्वाद लिया और 3 हजार रुपए की भेंट भी दी। पीड़ित लड़की के मुताबिक, रक्षाबंधन का दिन होने की वजह से बाबा ने उसे आश्रम में ही रुकने को कहा। यहां पर बाबा ने उसे कहा कि रात में दिव्य गुप्त मंत्र दिया जाएगा। साथ ही उसे हाईकोर्ट में जज बनवाने का लालच भी दिया गया। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद रात में बाबा ने उसे कमरे में बुलाया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की।
कौन हैं फलाहारी बाबा?
फलाहारी बाबा का पूरा नाम जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी फलाहारी महाराज है। बाबा रामानुज संप्रदाय के साधु माने जाते हैं। राजस्थान के अलवर में वेंकटेश दिव्य बालाजी धाम आश्रम है। इसके अलावा बाबा अलवर में बाबा एक गौशाला भी चलाते हैं। इसके साथ ही बाबा के कई पॉलिटिकल लीडर्स से भी संबंध है और उन्हें बीजेपी का करीबी माना जाता है। जुलाई में फलाहारी बाबा जयपुर में संत समागम सम्मेलन में भी शामिल हुए थे। ये सम्मेलन बीजेपी ने करवाया था।
Created On :   23 Sept 2017 2:21 PM IST