राजनाथ सिंह ने वुमन अचीवर्स को सम्मानित किया
- राजनाथ सिंह ने वुमन अचीवर्स को सम्मानित किया
नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वुमन ट्रांसफार्मिग इंडिया अवॉर्ड्स 2020 के दौरान इंपैक्टगुरु की सह संस्थापक खुशबू जैन को सम्मानित किया।
इस अवॉर्ड समारोह को हाल में राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नीति आयोग द्वारा संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से आयोजित किया गया।
जैन को 2,300 आवेदकों में से शॉर्टलिस्ट किया गया, जिसमें वह टॉप 30 में उभर कर सामने आईं। इस दौरान उन्हें स्वतंत्र मूल्यांकन, जूरी और सुपर जूरी राउंड्स से गुजरना पड़ा। आखिरकार उन्हें अंतिम 15 विजेताओं में चुना गया।
इंपैक्टगुरु एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म है जो व्यक्तियों, गैर-सरकारी संगठनों और सामाजिक उद्यमों को सशक्त बनाता है। यह परिवार, दोस्तों व अन्य लोगों से उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं, समाजिक व निजी जरूरतों के लिए फंड जुटाने में मदद करता है।
वुमेन ट्रांसफार्मिग अवॉर्ड्स नीति आयोग की पहल है, जो देश की महिला नेताओं व चेंजमेकर्स के सराहनीय व नवाचार के प्रयासों को उजागर करता है। 2018 से अवॉर्ड्स का आयोजन नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच के तहत किया जा रहा है।
इस मौके पर रक्षा मंत्री ने राष्ट्र की आर्थिक वृद्धि में योगदान देने में महिलाओं की भूमिका पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, आज के पुरस्कार विजेताओं ने अपने सामाजिक व वित्तीय चुनौतियों पर जीत हासिल की है, उन्होंने न सिर्फ उद्यमिता शब्द को पुनर्परिभाषित किया है, बल्कि इसे साबित किया है। मैं नीति आयोग और महिला उद्यमिता मंच को महिला उद्यमियों को उभारने के लिए धन्यवाद देता हूं।
Created On :   15 March 2020 8:30 PM IST