गरीबों के हक पर डाका, सभी मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Ration shops Thief arrested from panna
गरीबों के हक पर डाका, सभी मुख्य आरोपी गिरफ्तार
गरीबों के हक पर डाका, सभी मुख्य आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। गरीबों की हक पर डाका डालने वाले चोरों को पन्ना पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर पन्ना जिले के देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में 17-18 जुलाई की दरमियानी रात को रोशनदान तोड़कर वहां से गेहूं चुराने का आरोप है।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने नागौद थाना क्षेत्र के ग्राम रहिकवारा, पथरौंदा, डाम्हा, मडिकला, जसो, मझगवां, अमकुई, सिंहपुर, बिलौंधा, शिवराजपुर, पिपरीगांव में चोरी करना कबूल किया है। पकड़े आरोपियों में संतोष पटेल पिता रामराज पटेल निवासी डिग्हा जिला रीवा एवं संजय गौतम पिता रामसजीवन गौतम उम्र 30 वर्ष निवासी इटवा थाना मैहर के नाम शामिल हैं।

आरोपियों में चोरी की घटनाओं के दौरान पिकअप वाहन का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने वाहनों को भी जब्त कर लिया है। अपराधियों के कब्जे से सहकारी समितियों, राशन दुकान से चुराए गए 100 क्विंटल गेहूं, 04 क्विंटल 80 किलो चना, 04 क्विंटल मसूर कीमती 1.80 लाख रूपए का समान बरामद किया गया है।

एसपी को ज्ञापन, रिमांड में लेने की मांग

पन्ना जिले में राशन की दुकानों में चोरी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी एवं आधा सैकड़ा से अधिक चोरियों का खुलासा होने के बाद मप्र सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर जिले भर की सरकारी उचित मूल्य की दुकानों में हुई चोरियों के संबंध में पूछतांछ करे। जिससे यहां होने वाली चोरियों का भी खुलासा हो सके।

एसपी को सौंपे ज्ञापन में संगठन ने बताया कि वर्ष 2014 से 2017 के बीच जिले के मझगवां, डाम्हा, हिलौंधा, उजनेही, पतौरा, मझगवां-खुर्द, मानिकपुर, लालपुर, बंदरहा, भरहटा, रहिकवारा, सुरदहा-खुर्द, इटमा, शिवराजपुर, बिलौंधा, भाजीखेरा, दवारी-खुर्द, पडऱौता, ओढ़की, मसनहा, बांधी, उमरहट, खैरा, कचनार एवं सिहजटा गांव में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में चोरियां हो चुकी हैं।

बनाया गया था दल

बताया गया है कि देवेन्द्र नगर थाना प्रभारी श्रीमती रीता त्रिपाठी द्वारा पन्ना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल को जानकारी दिए जाने के बाद एसपी द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए एक टीम बनाई गई थी। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरडी प्रजापति, एसडीओपी पन्ना बीएस धुर्वे के निर्देशन में उपनिरीक्षक रीता त्रिपाठी थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर, उप निरीक्षक सुधीर बेगी थाना प्रभारी सलेहा, उपनिरीक्षक जसवंत सिंह थाना प्रभारी बृजपुर के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Created On :   27 July 2017 10:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story