आगरा लैब ने कहा UP विधानसभा में मिला पाउडर विस्फोटक नहीं, सरकार ने कहा जांच झूठी

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। पिछले दिनों यूपी विधानसभा में मिले विस्फोटक पाउडर की जांच में एक तहलका मचाने वाला खुलासा सामने आया है। आगरा की लैब ने इस बात की पुष्टि की है कि विधानसभा में बरामद विस्फोटक PTEN का पाउडर नहीं था। हालांकि योगी सरकार इस टेस्ट की रिपोर्ट से साफ इंकार कर रही है। प्रधान सचिव का कहना है कि आगरा के पास कोई मशीन नहीं है, इसलिए वहां टेस्ट के लिए कोई सैंपल भेजने का सवाल नहीं है।
इस पूरे मामले में यूपी सरकार ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि विधानसभा में मिला पाउडर PTEN विस्फोटक ही था। वहीं सूत्रों की माने तो आगरा फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में बताया गया है कि विधायक की सीट के नीचे से मिले पाउडर में विस्फोटक नहीं है। इस पाउडर की जांच लैब के चार वरिष्ठ वैज्ञानिकों की टीम ने की थी।
गौरतलब है कि विधानसभा में 12 जुलाई को कार्रवाई के दौरान विस्फोटक बरामद होने पर हड़कंप मच गया था। 14 जुलाई को सार्वजनिक रूप से मामला सामने आया था कि वो एक खतरनाक पाउडर है।
Created On :   18 July 2017 10:15 AM IST