जम्मू-कश्मीर में अन्य को डोमिसाइल सर्टिफिकेट देने से पहले हमारा पुनर्वास करें

Rehabilitate us before giving domicile certificate to others in Jammu and Kashmir
जम्मू-कश्मीर में अन्य को डोमिसाइल सर्टिफिकेट देने से पहले हमारा पुनर्वास करें
जम्मू-कश्मीर में अन्य को डोमिसाइल सर्टिफिकेट देने से पहले हमारा पुनर्वास करें

श्रीनगर, 28 जून (आईएएनएस)। प्रवासी कश्मीर पंडितों ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर में अन्य लोगों को डोमिसाइल सर्टिफिकेट देने से पहले खुद का पुनर्वास करने और अपने घरों में वापस लौटने की मांग की।

प्रवासी कश्मीरी पंडितों के एक संगठन ने अपने बयान में प्रवासी कश्मीरी पंडितों के समाधान, वापसी और पुनर्वास की मांग रखी। इस संगठन के अध्यक्ष सतीश महलदार हैं।

संगठन ने अपने बयान में कहा, जबतक घाटी में कश्मीरी पंडित बस नहीं जाते, डोमिसाइल सर्टिफिकेट को जारी करने से रोकने की मांग करते हैं।

बयान के अनुसार, ऐसा लगता है कि भारत सरकार कश्मीरी पंडितों की कीमत पर अन्य गैर-निवासी और शरणार्थियों को लुभाने में व्यस्त है। मौजूदा सरकार ने कहा है कि प्रवासी और विस्थापित कश्मीरी पंडितों को घाटी के दस जिलों में बसाया जाएगा। लेकिन अबतक इस संबंध में कोई भी पहल नहीं की गई है।

बयान के अनुसार, हम मांग करते हैं कि भारत सरकार को तत्काल कश्मीरी पंडित के पुनर्वास नीति को सामने लाना चाहिए। हमारी मांग है कि इसकी घोषणा किसी भी व्यक्ति को डोमिसाइल सर्टिफिकेट देने से पहले की जानी चाहिए। इसे जारी करने की प्रक्रिया को तत्काल रोका जाना चाहिए।

संगठन ने कहा, हमारे मुलभूत अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को गत 31 वर्ष से नकारा जा रहा है। और हमारा पुनर्वास करने से पहले डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी करना मूल संवैधानिक और मानव अधिकारों का हनन है।

Created On :   28 Jun 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story