सतना रेलवे स्टेशन पर बम की अफवाह

Rumor of Bomb at Satna Railway Station
सतना रेलवे स्टेशन पर बम की अफवाह
सतना रेलवे स्टेशन पर बम की अफवाह

डिजिटल डेस्क,सतना। सतना जंक्शन के माल गोदाम इलाके में बम होने की अफवाह के बाद हड़कंप मच गया। खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी, डॉग स्कवॉयड और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। पूरे इलाके में सिटी पुलिस बल, आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

दरअसल डायल 100 के भोपाल स्थित कंट्रोल रूम पर सतना जंक्शन स्थित माल गोदाम इलाके में जिंदा बम होने की सूचना दी गई थी। इसके बाद जीआरपी-आरपीएफ और सिटी पुलिस के आला अफसरों को अलर्ट हो गए। तकरीबन 50 से ज्यादा जवानों ने पहले माल गोदाम इलाके और फिर समूचे स्टेशन परिसर की तलाशी ली, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। डायल 100 कंट्रोल रूम पर जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था वो भी बंद आ रहा है।

टॉप सीक्रेट था आपरेशन
माल गोदाम इलाके में बम की तलाश के लिए चलाया गया यह ज्वाइंट ऑपरेशन टॉप सीक्रेट था। अधिकारियों ने बताया कि बम की तलाश इसलिए चुपचाप कराई गई ताकि स्टेशन में डर के कारण यात्रियों में भगदड़ न मचे। इसी वजह से एहतियातन आपरेशन को टाप सीक्रेट रखा गया था।

Created On :   24 July 2017 9:48 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story