नशे की हालत में मिला रेयान स्कूल का बस ड्राइवर और कंडक्टर, पेरेंट्स ने पुलिस को सौंपा

Ryan school bus driver and conductor found in drunken condition.
नशे की हालत में मिला रेयान स्कूल का बस ड्राइवर और कंडक्टर, पेरेंट्स ने पुलिस को सौंपा
नशे की हालत में मिला रेयान स्कूल का बस ड्राइवर और कंडक्टर, पेरेंट्स ने पुलिस को सौंपा

डिजिटल डेस्क,नोएडा। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को हुई 7 साल की बच्चे की हत्या के बाद भी स्कूल मैनेजमेंट अब भी सो रहा है। नोएडा के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पेरेंट्स ने सोमवार को एक ड्राइवर और कंडक्टर को कथित रूप से नशे की हालत में पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले के बाद साफ है कि स्कूल मैनेजमेंट को बच्चों की चिंता नहीं हैं।

दरअसल गुरुग्राम के रेयान स्कूल में बच्चे की हत्या से घबराए पेरेंट्स सोमवार को बड़ी संख्या में नोएडा के रायन इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे थे और बच्चों की सुरक्षा को मैनेजमेंट के रवैय को परख रहे थे। तभी पेरेंट्स को स्कूल के कैंपस में कथित तौर पर एक बस कंडक्टर और ड्राइवर नशे की हालत में मिले, जिन्हें लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया एक शख्स बार-बार अपने बयान बदलता रहा था। स्कूल बस के कंडक्टर का नाम सुबोध बताया जा रहा है। 

वहीं प्रिंसिपल सुनीता मुखर्जी भी इस वाकये के बारे में गोलमोल बातें करती रहीं। 

 

Created On :   12 Sept 2017 11:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story