मोदी विदेशी कंपनियों के एजेंट, पूंजीपतियों को बेच रहे हैं देश : कांग्रेस नेता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के सीनियर लीडर संदीप दीक्षित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशी कंपनियों का एजेंट बताया है। संदीप दीक्षित ने कहा कि "प्रधानमंत्री अब विदेशी कंपनियों के एजेंट बन गए हैं और नए वायसराय की तरह काम कर रहे हैं।" उन्होंने पीएम मोदी पर देश को पूंजीपतियों के हाथों बेचने का आरोप भी लगाया। बता दें कि संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं।
विदेशी कंपनियों के वायसराय बन गए हैं पीएम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के सीनियर लीडर संदीप दीक्षित ने कहा कि "जिस तरह से पीएम पूंजीपतियों के सामने देश को बेच रहे हैं, उससे लगता है कि पीएम विदेशी कंपनियों के एजेंट बन गए हैं। नरेंद्र मोदी विदेशी कंपनियों के नए वायसराय बन गए हैं।" दीक्षित ने आगे कहा कि "मोदी विदेशी कंपनियों के सामने देश को पेश कर रहे हैं और भारतीय नौकरियों की मांग कर रहे हैं। आप उन्हें पकोड़े बेचने को कहते हैं, ये नहीं चल पाएगा।"
दावोस समिट पर भी जताई नाराजगी
इसके साथ ही संदीप दीक्षित ने हाल ही में दावोस में हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि "दावोस और कुछ नहीं बल्कि, कुछ इंडस्ट्रियलिस्ट का एक क्लब है, जो बैठकर ये चर्चा करते हैं कि इन्वेस्टमेंट के जरिए कैसे पैसा कमाया जा सकता है।" इसके आगे संदीप दीक्षित ने पीएम मोदी और बीजेपी पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि "बीजेपी देश को जाति के आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है, जिससे देश में हिंसा होता है और बीजेपी इसका सियासी फायदा उठाना चाहती है।"
आर्मी चीफ को बताया था गुडा
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब संदीप दीक्षित ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले जुलाई 2017 में संदीप ने आर्मी चीफ बिपिन रावत को "सड़क का गुंडा" बताया था। संदीप ने कहा था कि "हमारे आर्मी चीफ जब सड़क के गुंडे की तरह बोलते हैं, तो खराब लगता है।" हालांकि, इस बयान के थोड़ी देर बाद ही संदीप दीक्षित ने माफी मांगते हुए कहा था कि "मैं मानता हूं कि मैंने जो कहा है वो गलत है। इसलिए मैं माफी मांगता हूं और अपना बयान वापस लेता हूं।"
Created On :   29 Jan 2018 8:43 AM IST