बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या

Sarpanch shot dead in Bihar
बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या
बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या

बिहारशरीफ, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के नालंदा जिले के करायपरसुराम थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक ग्राम पंचायत के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद वे वहां से फरार हो गए। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, मकरौता ग्राम पंचायत के सरपंच और कमरथू गांव निवासी सुभाष यादव रात में अपने घर में सोए हुए थे, तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें यादव की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है।

घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

नलंदा के पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने बताया कि घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित हैं और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Created On :   11 Dec 2019 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story