CCTV फुटेज में जेल में बाहर से अंदर जाती दिखीं AIADMK प्रमुख वी.के शशिकला

sasikala have facility to go out of bengaluru prison
CCTV फुटेज में जेल में बाहर से अंदर जाती दिखीं AIADMK प्रमुख वी.के शशिकला
CCTV फुटेज में जेल में बाहर से अंदर जाती दिखीं AIADMK प्रमुख वी.के शशिकला

डिजिटल डेस्क,बेंगलुरू। AIADMK प्रमुख वी.के शशिकला जब से जेल में गई हैं, तब से विवादों में घिरी हुई हैं। बेंगलुरू की जेल में बंद शशिकला का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में शशिकला जेल में बाहर से अंदर आती हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो एंटी करप्शन ब्यूरो को पूर्व DIG डी. रूपा ने सौंपा है।

सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि शशिकला सादे कपड़ों में जेल के बाहर से अंदर एंट्री कर रही हैं। AIADMK प्रमुख शशिकला के साथ उनकी एक रिश्तेदार इलावर्सी भी नजर आ रही हैं। साथ ही वहां दो पुलिस वालों की मौजूदगी भी वीडियो में दर्ज हुई है। बता दें कि इससे पहले भी इस बात खुलासा हुआ था कि शशिकला को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। डीआईजी रूपा ने ही जेल के सीनियर डीआईजी को चिट्ठी लिखकर इस बात की जानकारी दी थी। जिसमें रूपा ने 2 करोड़ रुपए का किचन बनाने की बात कही थी। हालांकि बाद में डीजीपी ने इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा था कि जहर के डर से शशिकला के खाने पर खास ध्यान रखा गया है। लेकिन अलग से किचन नहीं बनाया गया है। बता दें कि AIADMK प्रमुख शशिकला आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की सजा काट रही हैं। 

Created On :   21 Aug 2017 2:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story