दिल्ली : स्कूल वैन से टकराया दूध टैंकर, एक बच्ची की मौत, 4 की हालत नाजुक
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। गुरुवार की सुबह स्कूली बच्चों के साथ हुए दो दर्दनाक हादसों ने सनसनी फैला दी है। सबसे बड़ा हादसा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ, जहां 11 बच्चों की मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा राजधानी दिल्ली के कन्हैया नगर में हुआ। कन्हैया नगर में एक निजी स्कूल वैन और दूध टैंकर के बीच खतरनाक टक्कर हो गई। इस घटना में एक 7 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल हुए हैं। इनमें से 4 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मामले में डीसीपी असलम खान ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूल वैन को यू टर्न लेते समय दूध टैंकर ने पीछे से टक्कर मारी है। मामला दर्ज करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वैन भी जांच का दायरे में है। वैन ड्राइवर की लापरवाही या वैन में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई इस वैन में केंद्रीय विद्यालय समेत दो स्कूल के बच्चे सवार थे। यह हादसा गुरुवार को सुबह स्कूल जाते वक्त हुआ था। पुलिस ने बताया है कि यू टर्न लेते समय ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया था। इसी दौरान वैन पलट गई और बड़ा हादसा हो गया। बताया गया है कि ड्राइवर ने वैन में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया हुआ था। हादसे के बाद पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
Delhi: Collision between a school van and a tempo took place this morning, near Kanhaiya Nagar metro station. 18 school students are injured are being treated at different hospitals. pic.twitter.com/LK7bI5wCh9
— ANI (@ANI) April 26, 2018
हादसा होने के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों ने स्थिति को संभाला और पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और ट्रेफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरु कर दी है। साथ ही घायल छात्रों के परिजनों और उनके स्कूल को भी सूचित कर दिया गया है।
कुशीनगर में स्कूल वैन का दर्दनाक हादसा
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भी एक स्कूल वैन दर्दनाक हादसे का शिकार हुई है। यहां गुरुवार की सुबह स्कूल जा रहे बच्चों से भरी एक वैन ट्रेन की चपेट में आ गई। अब तक मिली खबर के अनुसार 11 बच्चों समेत 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 7 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। इन सभी घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि इस स्कूल वैन में कुल 18 बच्चे सवार थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
Created On :   26 April 2018 10:39 AM IST