सिंधिया भोपाल पहुंचे, स्वागत में उमड़ी भीड़
- सिंधिया भोपाल पहुंचे
- स्वागत में उमड़ी भीड़
भोपाल, 12 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद गुरुवार को पहली बार भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का जोरदार स्वागत किया जा रहा है। सिंधिया विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। हवाईअड्डे पर उनका जहां जोरदार स्वागत किया गया, वहीं हवाईअड्डे से भाजपा के प्रदेश कार्यालय तक जाने वाले मार्ग पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सड़क के दोनों ओर खड़े रहे।
सिंधिया दिल्ली से विशेष विमान से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ यहां पहुंचे। उनका हवाईअड्डे पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया। हवाईअड्डे पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता हाथों में भाजपा का झंडा व सिंधिया की तस्वीरें लिए खड़े थे।
सिंधिया के पहुंचते ही पूरा हवाईअड्डा भाजपा तथा सिंधिया जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। ढोल-ताशों पर कार्यकर्ता थिरक रहे थे। सिंधिया का माला तथा गुलदस्तों से स्वागत किया गया। सिंधिया कार के ऊपरी हिस्से पर खड़े होकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए रोड शो के रूप में भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ चले।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, सिंधिया गुरुवार को मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। सिंधिया इस प्रवास के दौरान राज्यसभा के लिए नामांकन पर्चा भरेंगे। सिंधिया के स्वागत में जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। इन्हीं में से पॉलिटेकनिक चौराहे पर लगे पोस्टर सहित कुछ अन्य पोस्टरों पर अज्ञात लोगों ने कालिख पोत दी है। इन बड़े पोस्टरों में सिर्फ सिंधिया की तस्वीरों पर ही कालिख लगाई गई है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, सिंधिया 13 मार्च को दोपहर 12 बजे फिर भाजपा कार्यालय जाएंगे और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा परिसर जाएंगे।
Created On :   12 March 2020 6:00 PM IST