बजट सेशन का दूसरा फेस : हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पार्लियामेंट के बजट सेशन का दूसरा फेस सोमवार से शुरू हुआ, जो 6 अप्रैल तक चलेगा। बजट सेशन के पहले ही दिन लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। लोकसभा में जहां NDA के सहयोगी दल TDP ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर हंगामा किया, वहीं राज्यसभा में PNB घोटाले को लेकर विपक्षी सांसदों ने हल्ला मचाया। जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक और राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
किन-किन मुद्दों पर हो सकता है हंगामा?
1. PNB फ्रॉड : देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हुए 12,700 करोड़ रुपए के घोटाले पर संसद में हंगामा तय है। इस मामले में कांग्रेस पहले ही राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दे चुकी है। विपक्ष का आरोप है कि सिस्टम की मिलीभगत से ही नीरव मोदी और मेहुल चौकसी देश से भागने में कामयाब हुए। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल चुके हैं। इस घोटाले पर पीएम मोदी की चुप्पी पर कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।
2. कार्ति की गिरफ्तारी : INX मीडिया केस में फंसे कांग्रेस लीडर पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी से कांग्रेस बेहद नाराज है। कांग्रेस ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार अपने घोटालों को छुपाने के लिए कार्ति को परेशान कर रही है। बता दें कि कार्ति पर आरोप है कि साल 2007 में उन्होंने पिता पी. चिदंबरम के फाइनेंस मिनिस्टर रहते हुए उन्होंने INX मीडिया को फायदा पहुंचाया था।
3. राफेल डील : राफेल डील में गड़बड़ी का आरोप कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काफी दिनों से लगा रहे हैं। बजट सेशन के पहले फेस में भी राफेल डील को जमकर हंगामा हुआ था और इस बार भी इस पर हंगामा होने के पूरे आसार हैं। राहुल का आरोप है कि प्रधानमंत्री मोदी खुद राफेल डील बदलवाने के लिए पेरिस गए थे। राहुल का कहना है कि रक्षामंत्री (निर्मला सीतारमण) ने इस डील के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है, जिससे साफ है कि इस डील में कुछ न कुछ गलत हुआ है।
4. रीजनल पार्टियों की नाराजगी : इसके अलावा रीजनल पार्टियों की नाराजगी भी देखने को मिल सकती है। NDA में शामिल तेलगु देशम पार्टी (TDP) के चीफ और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू पहले ही केंद्र सरकार पर आंध्र प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगा चुके हैं। TDP का कहना है कि NDA सरकार को 4 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक वो वादे पूरे नहीं किए गए हैं, जो आंध्र और तेलंगाना के विभाजन के वक्त किए गए थे। बता दें कि हाल ही में चंद्रबाबू नायडू ने खुद को NDA से अलग करने की धमकी भी दी थी।
5. ट्रिपल तलाक बिल : बजट सेशन में ट्रिपल तलाक पर भी चर्चा हो सकती है। इससे पहले विंटर सेशन में मोदी सरकार "द मुस्लिम वीमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स इन मैरिज एक्ट" नाम से बिल लोकसभा में पेश किया था। ये बिल लोकसभा में पास हो गया था, लेकिन राज्यसभा में अटक गया था। जिसके बाद इस बिल को अब फिर से पेश किया जा सकता है, जिसपर हंगामा भी हो सकता है। इस बिल में ट्रिपल तलाक देने पर आरोपी को 3 साल तक की सजा देने का प्रावधान है।
Created On :   5 March 2018 10:17 AM IST