देशभर में 1 जुलाई से कार और बाइक हो जाएंगे महंगे, बैंकिंग और टैक्स के नियम में होगा बदलाव
By - Bhaskar Hindi |30 Jun 2021 1:43 PM IST
देशभर में 1 जुलाई से कार और बाइक हो जाएंगे महंगे, बैंकिंग और टैक्स के नियम में होगा बदलाव
हाईलाइट
- SBI के ATM या बैंक ब्रांच से मात्र 4 बार पैसा निकालना फ्री
- ग्राहकों को हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेक बुक मिलेगी फ्री
- लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ जाने की जरूरत नहीं
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। देशभर में 1 जुलाई से बैंक और टैक्स से जुड़े कई नियम बदलने वाले है। आपकी जेब पर भार बढ़ने वाला है। इसलिए आपको इन बदलाव की जानकारी होना बेहद जरुरी है। वीडियो में आप विस्तार से सुनिए कि 1 जुलाई से सरकार कौन से बड़े बदलाव करने वाली है।
क्या-क्या होंगे बदलाव
- SBI के ATM या बैंक ब्रांच से 4 बार पैसा निकालने के बाद कैश निकालने पर 15 रुपए और GST देना होगा।
- IDBI बैंक ने नकद जमा (होम और नॉन-होम) के लिए मुफ्त सुविधा को सेमी अर्बन और रूरल ब्रांचों में मौजूदा 7 और 10 बार से घटाकर 5-5 बार कर दिया है।
- ग्राहकों को अब हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेक बुक ही फ्री मिलेगी। उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहकों को 5 रुपए का भुगतान करना होगा।
- सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को अब अपनी बैंक शाखा के लिए नए IFSC कोड लेना होगा।
- भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की कार महंगी हो रही है। वहीं हीरो स्कूटर और मोटरसाइकिल के एक्स-शो रूम की कीमतें तीन हजार रुपए तक बढ़ा रहा है।
- 50 लाख रुपए से ऊपर की कारोबारी खरीद पर 0.10 फीसदी टीडीएस काटा जाएगा।
- 206 एबी सेक्शन प्रभाव में आ जाएगा, जिसके अनुसार, अगर विक्रेता ने दो साल तक आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया तो यह टीडीएस 5% हो जाएगा। यानी कि, टीडीएस की दर 50 गुना बढ़ जाएगी।
- लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको आरटीओ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही घर से ही टेस्ट भी दिया जा सकेगा। टेस्ट में पास होने के बाद लर्निंग लाइसेंस आपके घर पहुंच जाएगा।
Created On :   30 Jun 2021 3:20 PM IST
Next Story