ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरूख के बेटे आर्यन गिरफ्तार

Shahrukhs son Aryan questioned in drug party case
ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरूख के बेटे आर्यन गिरफ्तार
क्रूज पार्टी ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरूख के बेटे आर्यन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ड्रग्स पार्टी केस में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनसीबी ने आर्यन से क्रूज में उनकी मौजूदगी को लेकर लंबी पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। आर्यन के अलावा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धोमेचा को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में ड्रग्स पार्टी का खुलासा किया था। आपको बता दें कि एनसीबी की टीम ने यात्री बनकर ड्रग्स पार्टी में छापा मारा था। इस  दौरान पार्टी में बॉलीवुड, बिजनेस और फैशन से जुड़े लोग शामिल थे। क्रूज पर एक कथित रेव पार्टी में छापेमारी के सिलसिले में आठ लोगों (आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा) से पूछताछ की जा रही थी। 

NCB प्रमुख एस.एन. प्रधान का बयान

क्रूज पार्टी मामले में NCB प्रमुख एस. एन. प्रधान ने एएनआई से बातचीत में कहा कि इस पर कार्रवाई पहले से ही हो रही थी। हमलोग लगातार इंटेलिजेंस इकट्ठा कर रहे थे। ये था कि इनपुट पक्के हो जाएं उसके बाद कार्रवाई हो। इनपुट पुख्ता होने के बाद कार्रवाई की गई है। अभी गिरफ्तारी नहीं कही जाएगी।

बॉलीवुड एक्टर के बेटे से पूछताछ

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान के बेटे आर्यन से भी NCB ने पूछताछ किया है। एनसीबी को क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो मिला है, जिसमें आर्यन दिख रहे हैं। पूछताछ में आर्यन ने बताया कि उन्हें इस पार्टी में मेहमान के रूप में बुलाया गया था और उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया था। आर्यन ने दावा किया है कि ऑर्गनाइजर ने उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को पार्टी में बुलाया था।

क्रूज में तीन दिन होनी थी पार्टी

तीन दिन के पार्टी में यात्रियों के लिए म्यूजिकल सफर में मनोरंजन की व्यवस्था की गई थी। क्रूज मुंबई से गोवा जा रही थी और 4 अक्टूबर को मुंबई लौटना था। इस क्रूज पर "Cray Ark" नाम से इवेंट ऑर्गनाइज किया गया था। इस क्रूज पार्टी में NCB छापे के दौरान 600 हाई प्रोफाइल लोग शामिल थे। जबकि इस क्रूज की क्षमता 2000 लोगों की है। बताया जा रहा है कि कानूनी कार्रवाई से पहले एनसीबी सभी का मेडिकल टेस्ट करवाएगी ताकि पता चल सके कि इन्होंने पार्टी में ड्रग्स ली थी या नहीं।  

Created On :   3 Oct 2021 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story