बीजेपी के दिग्गज नेताओं को दरकिनार करने पर शत्रुघ्न ने की पीएम मोदी की खिंचाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर केन्द्र पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र कांग्रेस के बागी नेता शहजाद पूनावाला द्वारा राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाने की बात को जायज ठहराया था। दरअसल पूनावाला कांग्रेस में राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से नाराज हैं। वे कईं बार इशारो-इशारों में गांधी परिवार पर सवाल भी उठाते रहे हैं। उनके इस बागी रवैये को हथियार बनाकर पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेता राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं।
इसी का जवाब देते हुए शत्रुघ्न ने मंगलवार को एक के बाद एक 3 ट्वीट किए। उन्होंने इस मुद्दे पर बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और यशवंत सिन्हा जैसे दिग्गज नेताओं को दरकिनार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इन ट्वीट्स में कांग्रेस में गांधी परिवार के एकक्षत्र राज पर सवाल उठाने वाली बीजेपी को खुद वन मैन शो और टू मैन आर्मी करार दिया है।
Shehzad Poonawala vented his "Shahzaada frustration" in what was clearly an "internal matter" of their party. But maybe due to wrong briefing, or due to anger confusion, some of our own people leaders have jumped in to shed crocodile tears for him on RAGA"s elevation..1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 5, 2017
On the other hand our own “One man show Two man army” have been giving unbecoming treatment to some of our most deserving senior leaders like respected Advani Ji, Murli Manohar Joshi Ji most deserving Kirti Azad. And why is the leadership not responding to queries...2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 5, 2017
....being raised in the National interest time and again by learned intellectual leaders like Yashwant Sinha, Arun Shourie yours truly Shatrughana Sinha. What is right for Peter should be right for Paul too! Probably again because of some “internal matter” of the party..!!??
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 5, 2017
Created On :   6 Dec 2017 12:51 AM IST