बीजेपी के दिग्गज नेताओं को दरकिनार करने पर शत्रुघ्न ने की पीएम मोदी की खिंचाई

Shatrughan target PM Modi on the issue to sideline veteran leaders
बीजेपी के दिग्गज नेताओं को दरकिनार करने पर शत्रुघ्न ने की पीएम मोदी की खिंचाई
बीजेपी के दिग्गज नेताओं को दरकिनार करने पर शत्रुघ्न ने की पीएम मोदी की खिंचाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर केन्द्र पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र कांग्रेस के बागी नेता शहजाद पूनावाला द्वारा राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाने की बात को जायज ठहराया था। दरअसल पूनावाला कांग्रेस में राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से नाराज हैं। वे कईं बार इशारो-इशारों में गांधी परिवार पर सवाल भी उठाते रहे हैं। उनके इस बागी रवैये को हथियार बनाकर पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेता राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं।

इसी का जवाब देते हुए शत्रुघ्न ने मंगलवार को एक के बाद एक 3 ट्वीट किए। उन्होंने इस मुद्दे पर बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और यशवंत सिन्हा जैसे दिग्गज नेताओं को दरकिनार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इन ट्वीट्स में कांग्रेस में गांधी परिवार के एकक्षत्र राज पर सवाल उठाने वाली बीजेपी को खुद वन मैन शो और टू मैन आर्मी करार दिया है।
 

Created On :   6 Dec 2017 12:51 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story