पीएम मोदी की चुप्पी पर शत्रुघ्न का ट्वीट- मनमोहन को क्यों कहते थे मौनी बाबा?

Shatrughnas tweet on PM Modis silence on crucial issues
पीएम मोदी की चुप्पी पर शत्रुघ्न का ट्वीट- मनमोहन को क्यों कहते थे मौनी बाबा?
पीएम मोदी की चुप्पी पर शत्रुघ्न का ट्वीट- मनमोहन को क्यों कहते थे मौनी बाबा?

डिजिटल डेस्क, पटना। बीजेपी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने देश के कुछ बड़े मुद्दों पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने किसानों की आत्महत्या, देश में बढ़ती बेरोजगारी और पॉल्यूशन पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल खड़े किए हैं। गुरुवार को अपने एक के बाद एक ट्वीट में उन्होंने कहा, "क्या यह हकीकत है कि भारत दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13वें नंबर पर है? आश्चर्य की बात है कि हम क्यों पूर्व प्रधानमंत्री को ‘मौनी बाबा’ कहते थे, जब हमारा खुद का नेतृत्व ही देश की बड़ी समस्या पर चुप्पी साधे हुए है, जिसमें किसानों की आत्महत्या, देश में बढ़ती बेरोजगारी और नौकरियों में आई कमी जैसी चीजें शामिल हैं।"


उन्होंने अपने अगले ट्वीट में यह भी लिखा कि प्रदूषण की बड़ी समस्या दिल्ली से लेकर पटना तक है। हमें पद्मावती विवाद से लेकर देश के तमाम बड़े मुद्दों पर कोई बयान सुनाई नहीं देता।"

 

शत्रुघ्न के इस सीरीज के अगले ट्वीट में लिखा, "राजनेता लालू यादव की सुरक्षा में कटौती, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक्शन। मुझे गलत मत समझिएगा। हम आपकी प्रशंसा करते हैं सर! लेकिन कृपा कर के कुछ तो बोलिए। मार्गदर्शन कीजिए।"
 

Created On :   1 Dec 2017 12:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story