शिवपुरी : पिकनिक स्पॉट पर पानी बढ़ने से फंसे 45 लोगों का रेस्क्यू, 6 अभी लापता
- 15 अगस्त के दिन सभी झरने के पास पिकनिक मनाने आए थे।
- 45 लोगों का किया गया रेस्क्यू।
- शिवपुरी वॉटरफॉल हादसे में सभी लोग सुरक्षित।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। शिवपुरी से लगभग 55 किलोमीटर दूर सुल्तानगढ़ के पास एक प्राकृतिक झरने में बुधवार दोपहर अचानक पानी का बहाव तेज होने से फंसे सभी 45 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। पानी के तेज बहाव के बीच चट्टानों पर फंसे लोगों में से 40 लोगों को रातभर चले ऑपरेशन में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इससे पहले 5 लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर लिया गया था। शिवपुरी एसपी राजेश हिंगणकर ने बताया कि सभी 45 लोग सुरक्षित हैं। हालाँकि अभी 6 लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। रेस्क्यू में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 5 लोगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5-5 लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। जिन लोगों के तलाश की जा रही है उनमे विशाल चौहान, श्रीकांत कुशवाह, लोकेश,अभिषेक, रवि और सुशील शामिल हैं।
We have rescued 40 people 5 people were rescued earlier by a helicopter. All these 45 people are safe now: Rajesh Hingankar, SP on rescue operations in Shivpuri.
. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/5TsmFvcPNY
— ANI (@ANI) August 15, 2018
दरअसल, 15 अगस्त को छुट्टी वाले दिन सभी झरने के पास पिकनिक मनाने आए थे। अचानक जलस्तर बढ़ जाने से पर्यटक यहां फंस गए। जिसके बाद पुलिस, ITBP, IAF, BSF, SDRF और नेवी की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जो कामयाब रहा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली।
Happy to share that collective efforts of BSF, SDRF, Police, Homeguards locals of Shivpuri Dist. has paid off. Everyone from the Sultangarh Water Fall have been rescued. Heartily thank @nstomar ji, who supervised the rescue operations. My deep gratitude to everyone invovled.
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2018
रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि सभी टीमों के प्रयासों से सुल्तानगढ़ वाटर फॉल पर सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खासतौर पर गांव के तीन बहादुर गोताखोरों के योगदान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि रामसेवक प्रजापति , निज़ाम और बल्लू ने अपनी जान की बाज़ी लगा कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । तीनों को अपना सलाम।
Created On :   16 Aug 2018 9:49 AM IST