शिवसेना का बीजेपी पर हमला, गठबंधन के लिए दूसरे ग्रह से ढूंढने होंगे मित्र

Shivsena attacks on bjp in mouth piece samana
शिवसेना का बीजेपी पर हमला, गठबंधन के लिए दूसरे ग्रह से ढूंढने होंगे मित्र
शिवसेना का बीजेपी पर हमला, गठबंधन के लिए दूसरे ग्रह से ढूंढने होंगे मित्र

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बीजेपी पर हमेशा निशाना साधने वाली पार्टी शिवसेना ने एक फिर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में बीजेपी को घेरते हुए शिवसेना ने तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का समर्थन किया है। सामना में लिखा है कि चंद्रबाबू नायडू सही कह रहे हैं कि बीजेपी अपने गठबंधन का सही से पालन नहीं करती है। बीजेपी को अपने मित्र दलों को परेशान करने में आनंद आता है।


गौरतलब है कि टीडीपी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने NDA से अलग होने के संकेत दिए थे। जिसे अब शिवसेना ने भी सही बताते हुए सामना में बीजेपी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा कि बीजेपी की यही कार्यप्रणाली है कि राज्य में प्रादेशिक दलों से गठबंधन कर सत्ता पर काबिज होना और बाद में धीरे-धीरे मित्र दलों के ही पर कतरते हुए अपने हाथ-पैर फैलाना।  सामना के जरिए शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की इस कार्यप्रणाली को शिवसेना ने चलने नहीं दिया और उनके कामों का पर्दाफाश करते हुए महाराष्ट्र की राजनीति में स्वाभिमान का भगवा झंडा लहराए रखा।

 

 

"बीजेपी को दूसरे ग्रह से ढूंढने होंगे मित्र"

 

सामना में आगे कहा गया है कि 2014 में मोदी लहर को एकतरफ रख दो और 2019 के चुनावों में देखेंगे कि बीजेपी के कितने सांसद जीतकर आते हैं। वक्त आ गया है कि देश की राजनीति में बीजेपी को गठबंधन के लिए अब अच्छे मित्र नहीं मिलेंगे इसलिए उन्हें दूसरे ग्रह से मित्र खोजने होंगे।


नायडू ने दिए थे अलग होने के संकेत

बता दें तेलगू देशम पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में एनडीए से अलग होने के संकेत दिए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वे एनडीए से अलग होते हैं तो इसके लिए भाजपा ही जिम्मेदार होगी। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि राज्य के बीजेपी नेता लगातार TDP नेताओं की आलोचना कर रहे हैं और बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व इन्हें कंट्रोल भी नहीं कर रहा। सीएम ने कहा कि वे एनडीए और बीजेपी के लिए एक सहयोगी दल की भूमिका निभा रहे हैं और अगर बीजेपी नहीं चाहती की उनकी पार्टी समर्थन करे तो TDP भी अपनी नई रणनीति पर काम करेगी। 

Created On :   29 Jan 2018 11:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story