कोविड-19 महामारी के दौरान शूट को लेकर आश्वस्त हैं सिद्धार्थ निगम
मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)। अपने टीवी शो अलादीन : नाम तो सुना होगा के सेट पर सभी सुरक्षा व सावधानियों की व्यवस्था को देखने के बाद अभिनेता सिद्धार्थ निगम कोरोनोवायरस महामारी के बीच शूटिंग फिर से शुरू करने को लेकर आश्वस्त हैं।
सिद्धार्थ ने कहा, जब मैं सेट पर पहुंचा, उसके बाद से जब तक मैं शूटिंग वाले फ्लोर पर पहुंचा, तब तक मैंने हर कदम पर एहतियाती स्क्रीनिंग और एक पूरी तरह से स्वच्छता प्रक्रिया का पालन किया। मैं शुरू में थोड़ा घबराया हुआ था, लेकिन टीम द्वारा किए गए उपायों को देखने के बाद, मैं अब शूटिंग के लिए आश्वस्त हूं।
उन्होंने आगे कहा, पूरे सेट को नियमित तौर पर सैनिटाइज किया जाता है और पीपीई सूट, मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य है। पीपीई सूट में पूरे दिन काम करना आसान नहीं है, लेकिन मैं वास्तव में सुरक्षा के प्रति सभी की ईमानदारी की सराहना करता हूं। मैं इतने एहतियात और सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए हमारी उत्पादन टीम के प्रति बहुत आभारी हूं।
अलादीन : नाम तो सुना होगा सोनी सब पर प्रसारित होता है।
Created On :   28 Jun 2020 6:01 PM IST