BJP सांसद बोले- जल संकट सुलझाने घर-घर गिलास लेकर नहीं जा सकता

Sitter statement of BJP MP from Sagar district on water crises
BJP सांसद बोले- जल संकट सुलझाने घर-घर गिलास लेकर नहीं जा सकता
BJP सांसद बोले- जल संकट सुलझाने घर-घर गिलास लेकर नहीं जा सकता

डिजिटल डेस्क, सागर। मध्य प्रदेश के कई इलाके इन दिनों भयावह जल संकट से जूझ रहे हैं। बुंदेलखंड के इलाकों में तो कई दशकों से जलसंकट बना हुआ है। इस दौरान प्रदेश में कई सरकारें आईं और गईं लेकिन जनता को इस समस्या से निजात नहीं मिल सकी। पानी की समस्या से को लेकर यहां की जनता ने कई बार जनप्रतिनिधियों के सहारे अपनी आवाज ऊपर पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन हर बार पानी के नाम पर उन्हें सिर्फ निराशा हाथ लगी। इस बार मध्य प्रदेश के सागर जिले के सांसद ने प्रदेश की जल समस्या पर टेढ़ा बयान देकर जनता को और आहत कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: पानी के लिए किया हाइवे जाम, पेयजल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी 

मेरा बाप भी नहीं सुलझा सकता पंचायत की समस्याएं 


सागर जिले के BJP सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने पत्रकारों द्वारा जलसंकट पर सवाल करने पर कहा कि, "मेरे संसदीय क्षेत्र में 825 पंचायतें ऐसी हैं जहां की समस्या खुद मेरे पिता जी भी नहीं सुलझा सकते।" उन्होंने कहा कि, "क्या अब वे सबकी प्यास बुझाने के लिए घर-घर पानी का गिलास लेकर जाएं।" सांसद से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर सवाल करने पर यहां तक कह दिया कि, "नल-जल योजना पर काम चल रहा है। क्या जनता और चार पांच महीने पानी के लिए इंतजार नहीं कर सकती? सांसद लक्ष्मी नारायण यादव सागर जिले के जासी कस्बे में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे।

Created On :   21 April 2018 1:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story