पटना-दिल्ली स्पाइसजेट की फ्लाइट में छह महीने की बच्ची की मौत

six month old baby died on board Patna Delhi SpiceJet flight
पटना-दिल्ली स्पाइसजेट की फ्लाइट में छह महीने की बच्ची की मौत
पटना-दिल्ली स्पाइसजेट की फ्लाइट में छह महीने की बच्ची की मौत
हाईलाइट
  • पटना से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में छह महीने की बच्ची की मौत हो गई

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। पटना से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में गुरुवार को एक छह महीने की बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान बेगूसराय की मूल निवासी रचिता कुमारी के रूप में हुई है। बच्ची को इलाज के लिए दिल्ली लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही बच्ची की फ्लाइट में मौत हो गई।

डीसीपी एयरपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की तबीयत ठीक नहीं थी। बच्ची हृदय रोग से पीड़ित थी और उसे इलाज के लिए दिल्ली लाया जा रहा था। फ्लाइट पटना से दिल्ली आ रही थी। बच्ची और उसके माता-पिता ने स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर SG 8481 से दिल्ली के लिए उड़ान भरी लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही बच्ची ने फ्लाइट में ही दम तोड़ दिया। 

बच्ची रचिता कुमारी बिहार में बेगूसराय के बरौनी जिला के निंगा की रहने वाली थी। फ्लाइट में बच्ची अपने पिता राजेंद्र राजन और मां डिंपल के साथ थी। जानकारी के मुताबिक, बच्ची दिल की बीमारी से पीड़ित थी। उसके दिल में एक छोटा छेद था। जिसके इलाज के लिए उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया जा रहा था। बच्ची का एम्स में पहले से इलाज चल रहा था।

Created On :   25 July 2019 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story