सोनिया ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों की गुरुवार को बैठक बुलाई
- सोनिया ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों की गुरुवार को बैठक बुलाई
नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट और चीन के साथ सीमा पर गतिरोध के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के राज्यसभा सदस्यों की यहां गुरुवार सुबह 10.30 बजे एक बैठक बुलाई है।
पार्टी के नए राज्यसभा सदस्यों की यह पहली बैठक होगी, जिन्होंने 22 जुलाई को शपथ लिया है। ऊपरी सदन में कांग्रेस सदस्यों की संख्या घट गई है।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी, जैसे कोविड-19 महामारी और बेरोजगारी।
इसके पहले सोनिया गांधी ने पार्टी के लोकसभा सदस्यों की एक बैठक बुलाई थी।
वर्चुअल बैठक में पार्टी के सांसदों ने राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की थी, जबकि स्वयं राहुल इस मुद्दे पर चुप रहे थे। इस मुद्दे को गौरव गोगोई और मनिकम टैगोर ने उठाया था।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जून में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में इसी मांग को उठाया था।
Created On :   29 July 2020 7:30 PM IST