- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Sourav Ganguly will talk to Mahendra Singh Dhoni on the subject of retirement
दैनिक भास्कर हिंदी: मैं धोनी से बात करूंगा वो क्या करना चाहते हैं और क्या नहीं- सौरव गांगुली

हाईलाइट
- महेन्द्र सिंह धोनी से बात करेंगे सौरव गांगुली
- मीडिया प्रेस कांफ्रेंस में बोले सन्यास पर धोनी से करुंगा चर्चा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर सौरभ गांगुली खुद उनसे इस विषय पर बात करेंगे। BCCI के नए अध्यक्ष बनने जा रहे सौरव गांगुली कहा कि धोनी के भविष्य पर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की क्या योजना है पहले वो ये जानना चाहेंगे। जब चयनकर्ताओं की राय सामने आ जाएगी तब मैं खुद धोनी से मिलकर बात करुंगा की वो क्या चाहते हैं। हमें ये देखना होगा कि वो क्या चाहते हैं। मैं उनसे बात करूंगा कि वो क्या करना चाहते हैं और क्या नहीं करना चाहते हैं।
सौरव गांगुली ने कोलकाता में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, 24 तारीख को जब मैं चयनकर्ताओं से मिलूंगा तो इस बारे में बात करूंगा। मैं जानना चाहूंगा कि चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं। इसके बाद मैं अपनी राय बताऊंगा। गांगुली ने कहा कि वो इस मामले में पहले नहीं थे इसलिए उन्हें धोनी के भविष्य को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी।
गौरतलब है कि 39 साल के हो चुके महेन्द्र सिंह धोनी विश्व कप 2019 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और कहा जा रहा है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाले T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन 24 अक्टूबर को होगा। इस सीरीज में दोनों टीमें तीन T-20 व 2 टेस्ट मैच खेलेगी। यह सीरीज 3 नवंबर से शुरू होगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सौरव गांगुली का अध्यक्ष बनना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत : वीरेंद्र सहवाग
दैनिक भास्कर हिंदी: मैं ऐसे समय में अध्यक्ष बन रहा हूं, जब BCCI की छवि लगातार खराब हो रही है: सौरव गांगुली
दैनिक भास्कर हिंदी: सौरव गांगुली दूसरी बार CAB के अध्यक्ष बने, जुलाई-2020 तक पद संभालेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: विराट को यह बताने का हक है कि वह किसे कोच चाहते हैं : सौरव गांगुली
दैनिक भास्कर हिंदी: गिल-रहाणे को वनडे टीम में नहीं चुने जाने पर हैरान हूं: सौरव गांगुली