एक्शन मोड में एसपी, अब नहीं बचेंगे बदमाश !

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एसपी शशिकांत शुक्ला ने साफ शब्दों में कहा है कि फरार बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। एसपी शुक्ला ने थानों के निरीक्षण के दौरान ये बात कही। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना।
दरअसल एसपी शशिकांत शुक्ला थानों के निरीक्षण के लिए निकले थे। कोतवाली थाने पहुंचकर एसपी शुक्ला ने थाना भवन, परिसर, लॉकअप, ड्यूटी ऑफिसर कक्ष देखा। थाने का रिकॉर्ड देखने के बाद उन्होंने कहा कि लंबित मामलों में फरार बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की जाए। इसके बाद एसपी जहांगीराबाद स्थित डीएसबी कार्यालय पहुंचे। कार्यालय देखने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कोई समस्या हो तो वे उनसे सीधे मिल सकते हैं। इस दौरान उन्होंने भेड़ाघाट थाना परिसर में पौधारोपण भी किया।
नर्मदा महोत्सव स्थल का निरीक्षण
थानों के भ्रमण के बाद एसपी ने भेड़ाघाट स्थित नर्मदा महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि महोत्सव स्थल पर आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की ऐसी व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।
Created On :   24 July 2017 9:01 AM IST