अविश्‍वास प्रस्‍ताव के सवाल पर एसपी नेता रामगोपाल यादव ने पत्रकार को दी गाली

sp leader ram gopal yadav speaks out objectionable words for non confidence motion
अविश्‍वास प्रस्‍ताव के सवाल पर एसपी नेता रामगोपाल यादव ने पत्रकार को दी गाली
अविश्‍वास प्रस्‍ताव के सवाल पर एसपी नेता रामगोपाल यादव ने पत्रकार को दी गाली
हाईलाइट
  • रामगोपाल ने कहा
  • 'आप नहीं जानते हो हमारा स्‍टैंड क्‍या। रोज पूछते हैं बता दीजिए। C....a समझते हैं क्या हम लोगों को
  • शिवसेना और AIADMK ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में जाने से इनकार कर दिया है।
  • सपा पार्टी के वरिष्‍ठ नेता रामगोपाल यादव ने पत्रकारों ने एसपी के रुख के बारे में पूछा तो उन्‍होंने इस सवाल के जवाब में आपत्तिजनक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के साथ ही घमासान मच गया है। इस कड़ी में शिवसेना और AIADMK ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में जाने से इनकार कर दिया है। वहीं कई पार्टियां और नेता ऐसी भी हैं, जो इस अविश्वास प्रस्ताव पर अपने पत्ते खोलने से बच रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी भी है, जिन्होंने अभी भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। मगर एक सवाल के जवाब में सपा नेता रामगोपाल यादव ने पत्रकार को गाली दे दी।

दरअसल संसद भवन परिसर के बाहर सपा पार्टी के वरिष्‍ठ नेता रामगोपाल यादव से जब पत्रकारों ने उनकी पार्टी के रुख के बारे में पूछा तो उन्‍होंने इस सवाल के जवाब में आपत्तिजनक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया।

 


रामगोपाल ने पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा, "आप नहीं जानते हो हमारा स्‍टैंड क्‍या। रोज पूछते हैं बता दीजिए। C....a समझते हैं क्या हम लोगों को।" मुलायम सिंह के भाई रामगोपाल यादव करीब 37 वर्षों से वह यूपी के सबसे बड़े सियासी परिवार और समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय चेहरा हैं। अखिलेशराज में भी पार्टी के बड़े संवैधानिक, संसदीय और कानूनी फैसले उनकी सहमति के बाद जारी होते हैं।

Created On :   19 July 2018 5:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story