लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो : ग्रापए

Strict action should be taken against those who attack the fourth pillar of democracy: Grapes
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो : ग्रापए
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो : ग्रापए

शाहजहांपुर, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) की शाहजहांपुर जिला इकाई ने गुरुवार को कहा कि कुछ कथित जमातियों द्वारा सच्चाई उजागर करने पर समाचार एजेंसी आईएएनएस की आवाज दबाने की कोशिश करना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। इन पर सख्त कार्रवाई हो।

उप्र ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की शाहजहांपुर इकाई के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने गुरुवार को संगठन की एक बैठक में कहा, देश की प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी इंडो-एशियन न्यूज सर्विस (आईएएनएस) ने तबलीगी जमात मरकज से जुड़े कुछ अहम तथ्य उजागर किए थे, जिससे कट्टरपंथी कथित जमातियों ने न्यूज एजेंसी, उसके सब्सक्राइबर्स और पत्रकारों को दबाने की कोशिश की है। यह स्वच्छ लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ सच उजागर करना ही मीडिया का असल दायित्व है, लिहाज मीडिया संस्थान को दबाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

शर्मा ने कहा, मीडिया संस्थान और उसके पत्रकार जान जोखिम में डाल कर कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी का कवरेज कर रहे हैं और ऐसी स्थिति में उन्हें धमकाने या डराने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार से जिले के ग्रामीण पत्रकार आईएएनएस के समर्थन और जमातियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रपति और केंद्र सरकार को पत्र लिखना शुरू करेंगे, साथ ही इस मुद्दे पर लॉकडाउन खुलने (तीन मई) के बाद जिले में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Created On :   16 April 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story