असहज हुए सीएम शिवराज जब छात्र ने कहा- ‘मामा जी, शिक्षा में जाति को न लाएं’

Student tells Shivraj Singh Chouhan Mamaji do not bring caste into education
असहज हुए सीएम शिवराज जब छात्र ने कहा- ‘मामा जी, शिक्षा में जाति को न लाएं’
असहज हुए सीएम शिवराज जब छात्र ने कहा- ‘मामा जी, शिक्षा में जाति को न लाएं’

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एक छात्र के ऐसा सवाल कर दिया कि वो असहज हो गए और मंच पर ही थोड़ी देर खामोश रहने के बाद उन्होंने छात्र को जवाब दिया। दरअसल सीएम शिक्षा से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे उसी वक्त एक छात्र ने पढ़ाई में आरक्षण को लेकर सवाल खड़े कर दिए। छात्र ने कहा कि- मामा जी प्लीज, शिक्षा में जाति को न लाएं। इतना ही नहीं उसने नाराजगी जाहिर करते हुए सीएम से कहा कि उसके दोस्त के मार्क्स उससे तीन परसेंट मार्क्स कम आए हैं, लेकिन आरक्षित वर्ग का होने के कारण उसे लैपटॉप दिया जा रहा है।

 

 

बच्चों के सवालों का जवाब दे रहे थे सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहन सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मॉडल स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित हम छूं लेंगे आसमां कार्यक्रम में लाइव फोन इन प्रोग्राम के जरिए बच्चों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक छात्र ने सीएम शिवराज से कहा कि मामा जी प्लीज, शिक्षा में जाति को न लाएं। विक्की शर्मा नाम के छात्र के शिकायत करते हुए कहा कि, उसने भी उतनी ही पढ़ाई की है, जितनी उसके दोस्त ने की। उसके 80 प्रतिशत मार्क्स आएं और उसके आरक्षण श्रेणी में आने वाले दोस्त के मार्क्स उससे तीन प्रतिशत कम हैं। फिर भी उसे लैपटॉप मिल रहा है, लेकिन मैं ज्यादा नंबर लाने के बावजूद भी लैपटॉप पाने का पात्र नहीं हूं। 

 

 

असहज होने के बाद सीएम ने छात्र को दिया जवाब 

इतना ही नहीं छात्र काफी उत्तेजित हो गया और बार-बार एक ही बात दोहराता रहा कि मामा जी शिक्षा में जाति...शिक्षा में जाति क्यों। छात्र की इन बातों को सुनते ही सीएम शिवराज थोड़े असहज हो गए। हालांकि फिर सीएम ने छात्र को जवाब देते हुए कहा कि हमारे देश में अलग-अलग रंगों के फूल हैं और हमें इन सभी की रक्षा करनी है। इसके साथ ही सीएम ने छात्र को उन योजनाओं के बारे में भी बताया जो जाति के आधार पर नहीं बनाई गई है।

 

 

बड़े दिलवाला बनने की सलाह भी दी

पढ़ाई में जाति के मुद्दे को समझते हुए सीएम ने ये भी कहा कि सालों तक जो लोग पीछे रह गए, जिन्हें हमारे साथ की जरूरत है। ऐसे में उन्हें कुछ दिया जा रहा तो उसे स्वीकार करना चाहिए। सीएम ने बड़े दिल वाला बनने की सलाह भी दी। 

 

लक्ष्य बनाकर उसे हासिल करें

वहीं सीएम शिवराज ने छात्र को यह भी साफ किया कि लैपटॉप की स्कीम सभी छात्रों के लिए है। उन्होंने कहा मेधावी विद्यार्थी योजना में फीस माफी और लैपटॉप देने की योजना हर छात्र के लिए है। आगे उन्होंने कहा कुछ जगह बच्चों थोड़ा बड़े दिल के बनो और भविष्य के बारे में सोचो। छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा सीएम ने कहा सभी बच्चों को अपनी क्षमता का आकलन खुद करना चाहिए और अपने भविष्य में लक्ष्य बनाकर उसे हासिल करें। इससे बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होंगे।

Created On :   22 May 2018 11:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story