- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Subramanian Swamy claimed PM Modi and Finance Minister Arun Jaitley do not know economics
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी और वित्त मंत्री जेटली अर्थशास्त्र नहीं जानते: सुब्रमण्यम स्वामी
हाईलाइट
- बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का दावा।
- पीएम और वित्त मंत्री जेटली को अर्थव्यवस्था की जानकारी नहीं है।
- वे भारत को 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बताते हैं, जबकि भारत तीसरे स्थान पर है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को लेकर बड़ा दावा किया है। स्वामी का कहना है कि, पीएम मोदी और वित्त मंत्री जेटली अर्थव्यवस्था नहीं जानते हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, वे भारत को पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बताते हैं जबकि भारत इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
कोलकाता में बोले सुब्रमण्यम स्वामी
अपनी टिप्पणियों को लेकर अक्सर सुखिर्यों में रहने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी एक बार फिर चर्चा में हैं। शनिवार को कोलकाता में ‘एंगेजिंग पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना’ विषय पर लोगों को संबोधित करते हुए स्वामी ने प्रशंसा करते हुए कहा, उन्हें समझ में नहीं आता कि प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कहते हैं। सकल घरेलू उत्पाद (GDP) गणना की वैज्ञानिक रूप से स्वीकार्य प्रक्रियाओं के अनुसार, भारत, अमेरिका और चीन के बाद तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, मुझे नहीं पता हमारे प्रधानमंत्री यह क्यों कहते रहते हैं कि भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, क्योंकि उन्हें अर्थशास्त्र की जानकारी नहीं है और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी अर्थशास्त्र नहीं जानते। हार्वर्ड से अर्थशास्त्र में पीएचडी कर चुकी स्वामी अक्सर ही जेटली की आलोचना करते रहे हैं।
क्रय शक्ति क्षमता के आधार पर भारत तीसरे स्थान पर
स्वामी ने कहा, विनिमय दरें बदलती रहती हैं और रुपये में गिरावट होने के कारण, भारत इस तरह की गणना के आधार पर फिलहाल सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। स्वामी ने कहा, अर्थव्यवस्था के आकार की गणना का सही तरीका क्रय शक्ति क्षमता है और इसके आधार पर भारत फिलहाल तीसरे स्थान पर है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, औपनिवेशिक बलों के आक्रमण से पहले तक भारत और चीन विश्व में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान के सबसे समृद्ध देश होते थे। स्वामी ने कहा, पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू ने 1950 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा, देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू ने सर्वोदय मूड में कहा था स्थायी सदस्यता चीन को दी जानी चाहिए।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाक नेशनल डे पर पीएम मोदी का इमरान को संदेश, कांग्रेस ने उठाए सवाल
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम का कांग्रेस पर हमला, बोले- कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ के लिए चौकीदारों को चोर कहा
दैनिक भास्कर हिंदी: फेसबुक पर पीएम का गुणगान, प्राचार्य सस्पेंड
दैनिक भास्कर हिंदी: वाराणसी: अस्सी घाट से प्रियंका का पीएम पर वार, 'किसान परेशान, युवा बेरोजगार'
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम का कांग्रेस पर ब्लॉग वार, '2014 में लोगों ने परिवारतंत्र नहीं, लोकतंत्र चुना'