कार्ति पर गरमाई सियासत, स्वामी बोले- अब पी. चिदंबरम की बारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज हो गई है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अब चिदंबरम की गिरफ्तारी की बात कही है। वहीं कांग्रेस ने जवाब देते हुए बीजेपी पर राजनीतिक दुश्मनी साधने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) काम कर रही है। बता दें कि कार्ति चिदंबरम को CBI ने बुधवार सुबह चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। कार्ति की ये गिरफ्तारी INX मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई है।
1 महीने में पी चिदंबरम की गिरफ्तारी
इस मामले को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, पी चिदंबरम भी दोषी हैं और एक महीने में उनकी गिरफ्तारी होगी। स्वामी ने कहा कि इस केस में राजनीतिक दुश्मनी जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा यह काफी अच्छा रहा कि पीएम मोदी ने इस केस से खुद को अलग रखा और चिदंबरम समर्थकों को भी मामले में हस्तक्षेप करने से रोका।
मालूम हो कि मामले में पहली बार कार्ति का नाम सुब्रमण्यम स्वामी ने उछाला था। साल 2015 में तत्कालीन जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यन स्वामी ने कार्ति चिदंबरम की विभिन्न कंपनियों के बीच वित्तीय लेनदेन का खुलासा किया था। स्वामी ने आरोप लगाया था कि यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहते पी. चिदंबरम ने बेटे कार्ति को एयरसेल-मैक्सिस मर्जर से लाभ उठाने में मदद की। इसके लिए उन्होंने दस्तावेजों को जानबूझकर रोका और अधिग्रहण प्रक्रिया को नियंत्रित किया ताकि उनके बेटे को अपनी कंपनियों के शेयर की कीमत बढ़ाने की दिशा में कारोबारी कदम उठाने का वक्त मिल जाए।
कांग्रेस ने बताया बदले की कार्रवाई
पार्टी के संचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी उन्हें सच बोलने से पीछे नहीं हटा सकती। उन्होंने कहा कि सरकार ने ध्यान भटकाने का ये नायाब तरीका निकाला है। सरकार घोटालों, कुशासन और कुप्रशासन को छिपाने के लिए ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने कहा, "पी चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ की गई बदले की कार्यवाही से कांग्रेस पार्टी को रोका नहीं जा सकता है। हम सच बोलना जारी रखेंगे।
बीजेपी के इशारे पर CBI कर रही परेशान
कांग्रेस प्रवत्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि नमो सरकार के आशीर्वाद से देश के 32000 करोड़ रुपये लूटने वाले घोटालेबाज नीरव मोदी न्यू यॉर्क में आराम से बैठे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा, "सीबीआई बीजेपी के इशारे पर उन लोगों को परेशान कर रही है जो राजनीतिक रूप से प्रेरित मामलों में भी जांच एजेंसियों का सहयोग कर रहे हैं।"
खुद को न समझे कानीन से ऊपर
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसके जवाब में कहा कि किसी को भी खुद को कानून के ऊपर नहीं समझना चाहिए। कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि मुझे इसमें राजनीतिक साजिश नजर नहीं आ रही, बल्कि यह कानून है।
कार्ति पर क्या हैं आरोप?
इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने मई 2017 में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मई 2017 में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था। कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने अपने पिता के पॉवर का गलत इस्तेमाल कर कंपनियों को फायदा पहुंचाया और उसके एवज में फंड लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्ति ने साल 2007 में मुंबई की INX मीडिया कंपनी को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) की मंजूरी दिलाने में मदद की। उस दौरान उनके पिता पी. चिदंबरम यूपीए सरकार में वित्त मंत्री थे। FIPB की मंजूरी दिलाने के बदले में कार्ति को INX मीडिया ने कथित तौर पर 3.5 करोड़ रुपए का फंड ट्रांसफर किया। बता दें कि INX मीडिया कंपनी के मालिक पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी हैं, जो अपनी बेटी शीना बोरा के मर्डर के आरोप में जेल में बंद हैं।
Created On :   28 Feb 2018 5:18 PM IST