भारत को राहुल जैसे नेता की जरूरत, बनेंगे अगले पीएम: सुधींद्र कुलकर्णी

Sudheendra kulkarni praise rahul gandhi and said he is next pm
भारत को राहुल जैसे नेता की जरूरत, बनेंगे अगले पीएम: सुधींद्र कुलकर्णी
भारत को राहुल जैसे नेता की जरूरत, बनेंगे अगले पीएम: सुधींद्र कुलकर्णी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी ने राहुल गांधी की सराहना की है। उन्होंने कहा कि "भारत को राहुल जैसे नेता की जरूरत है। वह देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे।" नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सराहना में पहली बार किसी ने इस तरह की तारीफ की है। कुलकर्णी ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए ट्विटर पर पोस्ट करते हुए उन्हें बधाई दी है।

 

 

उन्होंने राहुल गांधी की सराहना करते कहा कि "वास्तव में गांधीवादी राजनीतिक विचार रखने वाले राहुल गांधी ही हैं।" कुलकर्णी ने ट्वीट किया कि "आज मैं अधिक आश्वस्त हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे और उन्हें बनना भी चाहिए। देश में एक नए नेता का उदय हुआ है। भारत को ऐसे नेता की जरूरत है।" वहीं दूसरे ट्वीट में सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा कि सोनिया गांधी एक साहसी महिला है। उन्होंने 19 साल पहले भंवर में फंसी कांग्रेस को उबारने का काम किया था। आज भी उनका भाषण भी लाखों दिलों को छू लेने वाला होता है। 

 

 

वहीं सोनिया गांधी ने भी राहुल गांधी की तारीफ की और कहा कि "मैं एक मां के तौर पर राहुल की तारीफ नहीं करना चाहती, मुझे राहुल की सहनशीलता पर गर्व है जिससे वे निडर और साहसी बने हैं। राजनीति में आने के बाद राहुल ने ऐसे भयंकर व्यक्तिगत हमले का सामना किया जिसने उसे साहसी बना दिया है। एक नया दौर, एक नए नेतृत्व की उम्मीद आपके सामने है। 

बता दें कि राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस की कमान संभालने के बाद अपने पहले भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी हमें वापस मध्ययुग में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। जहां लोगों को उनकी आस्था और उनके खान-पान के लिए मारा जाता है। कांग्रेस भारत को 21वीं शताब्दी में वापस लाई थी। सुधींद्र कुलकर्णी करीब 13 सालों तक बीजेपी से जुड़े रहे थे। उन्होंने 2009 के लोकसभा चुनाव में आडवाणी के साथ काम किया था। 

Created On :   17 Dec 2017 9:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story