मप्र में गौवंश वध प्रतिषेध विधेयक के लिए मांगे सुझाव
- मप्र में गौवंश वध प्रतिषेध विधेयक के लिए मांगे सुझाव
भोपाल, 28 जनवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में गौवंश वध प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक, 2019 पर विचार के लिए विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मण सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा ने प्रवर समिति का गठन किया गया है, और समिति ने इस विधेयक के लिए आमजन से सुझाव मांगे हैं।
विधानसभा सचिवालय के अवर सचिव मुकेश मिश्रा ने मंगलवार को बताया, गौवंश के संरक्षण एवं उसके परिवहन को सुचारु बनाने तथा कतिपय व्यक्तियों द्वारा परिवहन के दौरान किसी व्यक्ति या सम्पत्ति को हिंसा, क्षति का प्रतिषेध (रोकने) करने के उद्देश्य से उक्त विधेयक जुलाई 2019 सत्र में विधानसभा में प्रस्तुत किया गया था।
उन्होंने कहा, इस विधेयक पर आम लोगों की राय मांगने के लिए विधानसभा की प्रवर समिति गठित की गई है। इस विषय में रुचि रखने वाले व्यक्तियों, विषय विशेषज्ञों तथा संस्थाओं से समिति ने सुझाव आमंत्रित किए हैं। सुझाव अथवा ज्ञापन विधानसभा के प्रमुख सचिव को 25 फरवरी तक भेजे जा सकते हैं।
Created On :   28 Jan 2020 8:31 PM IST