सुकेश चंद्रशेखर की महिला सहयोगी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया
- महिला की पहचान पिंकी ईरानी के तौर पर की गई है
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की महिला सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में महिला सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि इस महिला की पहचान पिंकी ईरानी के तौर पर की गई है और वह मुंबई की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि इसी महिला ने सुकेश से बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीस को मिलवाया था।
इसी मामले में जैकलीन को समन जारी किए गए थे। पिंकी से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार किया है।
अब प्रवर्तन निदेशालय पिंकी तथा जैकलीन का आमना सामना कराएगा और पिंकी के बयान दर्ज करने के बाद इन्हें जैकलीन के बयानों से मिलाया जाएगा तथा अभिनेत्री को पिंकी के बयान दिखाए जाएंगे और बाद में जैकलीन के बयान दर्ज किए जाएंगे।
प्रवर्तन निदेशालय पिंकी से इस मामले तथा हवाला लेन देन के मामले में भी पूछताछ करेगा। इस मामले में पिंकी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है । आठ अन्य लोगों में प्रदीप रामदानी, बी मोहन राज, दीपक रमनानी, अरूण मुथु, कमलेश कोठारी, अवतार सिंह कोच्चर , सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी मारिया पाल शामिल है।
सभी आठ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं और अब प्रवर्तन निदेशालय पिंकी को सहआरोपी बनाने के लिए एक अनुपूरक आरोप पत्र दाखिल करेगा तथा यह दस्तावेजी सबूतों के आधार पर दायर की जा सकता है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के राडार पर अन्य लोग भी हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   9 Dec 2021 10:00 PM IST