SC ने ठुकराई राम मंदिर पर जल्द सुनवाई की अपील, कहा- जरूरी नहीं जल्द सुनवाई

Supreme Court has rejected plea seeking early hearing in Ram Janmabhoomi
SC ने ठुकराई राम मंदिर पर जल्द सुनवाई की अपील, कहा- जरूरी नहीं जल्द सुनवाई
SC ने ठुकराई राम मंदिर पर जल्द सुनवाई की अपील, कहा- जरूरी नहीं जल्द सुनवाई
हाईलाइट
  • मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई ने कहा
  • हम इस मामले में जल्द सुनवाई करना जरूरी नहीं समझते हैं।
  • सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई राम मंदिर पर जल्द सुनवाई की अपील
  • हिन्दू महासभा ने जल्द सुनवाई के लिए दायर की थी याचिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि विवाद पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने जल्द सुनवाई की अपील को ठुकराते हुए इस मामले में जनवरी के पहले सप्ताह में सुनवाई की तारीख तय की है। गोगोई ने अयोध्या विवाद को लेकर कहा, हम इस मामले में जल्द सुनवाई करना जरूरी नहीं समझते हैं। बता दें कि इस मामले में भारतीय हिन्दू महासभा ने सुनवाई जल्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे मुख्य न्यायाधीश ने ठुकरा दिया। 

 

 

 

गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने के बाद से हिंदूवादी संगठनों और बीजेपी के कुछ नेताओं ने राम मंदिर के लिए अध्यादेश लाने की मांग की है। उनका कहना है कि राम मंदिर में बहुत देरी हो चुकी है। आरएसएस, वीएचपी और शिवसेना ने प्रदर्शन करने की बात कही है। राम मंदिर को लेकर अयोध्या, दिल्ली में संतों की कई बैठकें हो चुकी है। राममंदिर निर्माण को लेकर हिन्दू महासभा जल्द सुनवाई चाहती है। जिसको लेकर महासभा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। 29 अक्टूबर को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 2010 में अयोध्या की विवादित जमीन के तीन भाग करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई अगले साल जनवरी में करने का निर्देश दिया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2010 के अपने फैसले में विवादित स्थल को तीन भागों रामलला, निर्मोही अखाड़ा व मुस्लिम वादियों में बांटा था।

 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई टाले जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने में देरी होने से हिंदू आपे से बाहर हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हिंदुओं का धैर्य जवाब दे गया तो क्या कुछ हो जाएगा, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। राम मंदिर निर्माण में देरी से नाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने रविवार को एक दिन का सांकेतिक अनशन किया। उन्होंने ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण को लेकर संत समाज और हिंदुओं के क्रांति करने से पहले ही सरकार को सकरात्मक पहल करनी चाहिए। कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए किसी क्रेन की भी जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि वहां पर पत्थर तराशे हुए रखे हैं। संतों के आह्वान पर हिंदू समाज एवं श्रीराम भक्त खुद मंदिर का निर्माण कर लेंगे। 


 

Created On :   12 Nov 2018 12:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story