चीन और मंगोलिया की यात्रा पर सुषमा स्वराज, SCO की बैठक में लेंगी हिस्सा

Sushma Swaraj departed for visit to China and Mongolia 
चीन और मंगोलिया की यात्रा पर सुषमा स्वराज, SCO की बैठक में लेंगी हिस्सा
चीन और मंगोलिया की यात्रा पर सुषमा स्वराज, SCO की बैठक में लेंगी हिस्सा
हाईलाइट
  • ये अहम बैठक चीन की राजधानी बीजिंग में 23 और 24 अप्रैल को होगी।
  • 24 अप्रैल को चीन में होने वाले शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन (SCO) विदेश मंत्रियों की बैठक में भी हिस्‍सा लेंगी।
  • चीन में होने वाली इस बैठक में पाकिस्तान भी शिरकत करेगा।
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को चीन और मंगोलिया की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गई हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को चीन और मंगोलिया की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गई हैं। चीन की विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर सुषमा स्वराज चीन जा रही हैं। सुषमा स्वराज 21 अप्रैल को चीन पहुंचेंगी। 22 अप्रैल को वो चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात करेंगी। 24 अप्रैल को चीन में होने वाले शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन (SCO) विदेश मंत्रियों की बैठक में भी हिस्‍सा लेंगी।

 


डोकलाम गतिरोध के बाद विदेश मंत्री की यात्रा अहम

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात करेंगी। इसके बाद SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी शामिल होंगी। उम्‍मीद की जा रही है कि इस दौरे के दौरान भारत  चीन के समक्ष प्रमुखता से अपनी बात रखेगा। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। जिसमें आपसी हितों से जुड़े कई मुद्दों के अलावा बॉर्डर विवाद को लेकर भी बातचीत हो सकती है। दोनों देशों के बीच पिछले साल करीब 73 दिनों तक चले डोकलाम गतिरोध के बाद सुषमा स्वराज की ये यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है।
 


चीन के बाद मंगोलिया जाएंगी सुषमा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चीन की यात्रा के बाद मंगोलिया की यात्रा पर जाएंगी। इस यात्रा के दौरान सुषमा स्वराज चार दिन चीन और दो दिन मंगोलिया के दौरे पर रहेंगी। बता दें कि इसी दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी चीनी दौरे पर रहेंगी। 24 अप्रैल को निर्मला सीतारमण SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगी। विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री का चीनी प्रवास भारत और चीन के बीच बड़ा राजनीतिक महत्व रखेगा।




 

बैठक में पाकिस्तान भी लेगा हिस्सा

चीन में होने वाली इस बैठक में पाकिस्तान भी शिरकत करेगा। इसलिए ये मीटिंग भारत, पाकिस्‍तान और चीन तीनों देशों के संबंधों को लेकर काफी खास माना जा रहा है। बैठक में पाकिस्‍तान की तरफ से विदेश मंत्री ख्‍वाजा आसिफ मुहम्‍मद हिस्‍सा लेंगे। गौरतलब है कि ये अहम बैठक चीन की राजधानी बीजिंग में 23 और 24 अप्रैल को होगी।

 

 

रिश्तों के बेहतर करने के लिए अजीत डोभाल ने की थी बात 
चीन और भारत के बीच संबंधों को बेहतर करने के लिये भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने 13 अप्रैल को चीन के विदेश मामलों के कमीशन के निदेशक यांग जेइची से शांघाई में मुलाकात की थी। दोनों पक्षों ने 11वी संयुक्त आर्थिक ग्रुप की बैठक और 5वीं रणनीतिक आर्थिक वार्ता की थी। इसके अलावा दोनों देशों ने सीमा के मामलों और नदियों को लेकर भी बातचीत की थी।

Created On :   21 April 2018 12:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story