सभी जायज लंबित मामलों में मेडिकल वीजा देगा भारत: सुषमा स्वराज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दीपावली के मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की आवाम को वीजा का तोहफा देके उन्हे खुश कर दिया है। गौरतलब है कि सुषमा ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा कि दीपावली के खास और पावन अवसर पर आज के दिन पड़ोसी मुल्क में स्थित भारतीय उच्चायोग सभी जरूरतमंदों को मेडिकल वीजा जारी करेगा। विदेश मंत्री के इस फैसले से बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिकों को राहत मिलेगी।
On the auspicious occasion of Deepawali, India will grant medical Visa in all deserving cases pending today. @IndiainPakistan
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 19, 2017
दरअसल बीते बहुत समय से पाकिस्तान के लोग विदेश मंत्री से भारत आके इलाज करवाने की मांग कर रहे थे। जिसको ध्यान में रखते हुए विदेश मंत्री ने यह सकारात्मक फैसला लिया है।
बता दें कि आमना शमीन नाम की एक पाकिस्तानी महिला की ओर से वीजा के लिए किए गए अनुरोध पर सुषमा ने कहा, ‘कृपया पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें । हम इसकी अनुमति देंगे ।’ शमीन के पिता इलाज के लिए पहले से दिल्ली में हैं और वह उनसे मिलना चाहती हैं। सुषमा ने ट्वीट किया, ‘दीपावली के शुभ अवसर पर भारत आज ऐसे सभी लंबित मामलों में मेडिकल वीजा देगा जिनमें वीजा देना जायज है ।’ सुषमा ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को निर्देश दिया था कि वह भारत में इलाज के लिए एक पाकिस्तानी बच्चे को वीजा जारी करे।
पाकिस्तान के एक शख्स काशिफ ने ट्विटर पर सुषमा से अनुरोध किया था कि अब्दुल्ला (बेटा) के इलाज के लिए मेडिकल वीजा दिया जाए। काशिफ ने उनसे कहा कि अब्दुल्ला को भारत में लीवर प्रतिरोपण के बाद की जांच करानी है। सुषमा ने बुधवार को काशिफ को जवाब देते हुए ट्वीट किया था, ‘दवा के अभाव में आपके बच्चे के इलाज पर असर नहीं पड़ना चाहिए। मैंने भारतीय उच्चायोग से कहा है कि वह मेडिकल वीजा जारी करें।’ काशिफ ने बताया था कि बच्चे की दवाएं खत्म होने वाली हैं और उन्हें भारत में तुरंत मेडिकल सलाह की जरूरत है। एक अन्य ट्वीट में कल सुषमा ने कहा कि उस पाकिस्तानी महिला के लिए भी मेडिकल वीजा को मंजूर दे दी गई है जो भारत में लीवर सर्जरी कराना चाहती है।
Created On :   20 Oct 2017 8:13 AM IST