खास रहा अमेरिका दौरे का पहला दिन

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने एक हफ्ते के अमेरिका दौरे पर पहुंच चुकी है। यहां उन्होंने यूएन जनरल असेंबली की मीटिंग में हिस्सा लिया। मीटिंग से पहले अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना और यूएन में भारत के परमानेंट मेंबर सैयद अकबरूद्दीन ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। यूएन जनरल असेंबली की मीटिंग के बाद विदेश मंत्री ने अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप से भी मुलाकात की। इस मुलाकात में विदेश मंत्री ने दोनों देशों में महिलाओं के लिए इटरप्रोन्योरशिप और वर्कफोर्स डेवलपमेंट पर बात की। इसके अलावा सुषमा स्वराज ने इवांका के आगामी भारत दौरे पर भी चर्चा की।
कई बड़े नेताओं से भी की मुलाकात
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां पर कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात की। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन रवीश कुमार ने दी। रवीश कुमार ने बताया कि जनरल असेंबली की मीटिंग के बाद सुषमा ने लातविया के विदेश मंत्री एडगर्स रिंकविक्स, UAE के विदेश मंत्री अब्दुल्लाह बिन जाएद-अल-नाहयान, बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना, बहराइन के विदेश मंत्री खालिद बिन अहमद-अल खलीफा और डेनमार्क के विदेश मंत्री एंडर्स सैमुएल्सन से मुलाकात की। इस दौरान सुषमा ने भारत में इन्वेस्टमेंट करने की बात भी कही। इसके साथ ही सुषमा ने ट्यूनिशिया के विदेश मंत्री खेमाइस झानौई और भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे से भी मुलाकात की। इससे इतर सुषमा ने इवांका ट्रंप से भी मुलाकात की और वुमन इंपॉरमेंट पर चर्चा की।
अमेरिका-जापान-भारत के बीच हुई ट्राइलेटरल मीटिंग
इसके अलावा सुषमा स्वराज ने अमेरिका और जापान के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में भी हिस्सा लिया। इस दौरान विदेश मंत्री ने चीन के साथ डोकलाम विवाद और उसकी हरकतों को उठाया। साथ ही तीनों देशों के बीच आतंकवाद को लेकर भी चर्चा की गई। इस मीटिंग में भारत की तरफ से सुषमा स्वराज, अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और जापान के विदेश मंत्री रहे। तीनों नेताओं के बीच नॉर्थ कोरिया के हालिया एक्शन पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा तीनों देशों के बीच सिक्योरिटी और कनेक्टिविटी को लेकर भी बातचीत हुई।
यूएन जनरल असेंबली सेशन को करेंगी संबोधित
अमेरिका दौरे के दौरान सुषमा स्वराज 23 सितंबर को यूएन जनरल असेंबली के सेशन को भी संबोधित करेंगी। इस सेशन में सुषमा चीन और पाकिस्तान के रवैये को सबके सामने उठा सकती हैं। इसके अलावा सुषमा आतंकवाद के मुद्दे को भी उठा सकती हैं। अमेरिकी दौरे के दौरान सुषमा करीब 20 से ज्यादा बायलेटरल और ट्राइलेटरल मीटिंग कर सकती हैं। इसके साथ ही न्यूयॉर्क में अगले हफ्ते सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ भी आमने-सामने हो सकते हैं। हालांकि सैयद अकबरूद्दीन पाकिस्तान के साथ मुलाकात से पहले ही इनकार कर चुके हैं।














Created On :   19 Sept 2017 8:14 AM IST