इथोपिया प्लेन क्रैश: पीड़ित परिवारों को सभी प्रकार की सहायता दी जाएगी- सुषमा स्वराज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के पास हुए विमान हादसे में करीब 157 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 4 भारतीय भी शामिल थे। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सुषमा ने कहा कि इथोपिया एयरलाइंस के विमान ET 302 की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बारे में जानकर मुझे दुख हुआ।
External Affairs Minister Sushma Swaraj: I am sorry to know about the unfortunate crash of Ethiopian Airlines plane ET 302. We"ve lost 4 Indian nationals in the air crash. I"ve asked Indian High Commissioner in Ethiopia to provide all help and assistance to the bereaved families. pic.twitter.com/eeHjtom9Ql
— ANI (@ANI) March 10, 2019
सुषमा ने कहा, हमने हवाई दुर्घटना में 4 भारतीय नागरिकों को भी खो दिया है। मैंने इथोपिया में भारतीय उच्चायुक्त से बात की है और उन्हें पीड़ित परिवारों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए कहा है। भारतीय दूतावास ने मुझे सूचित किया है कि इस दुखद हादसे में मरने वाले भारतीय नागरिकों का नाम वैद्य पन्नगेश भास्कर, वैद्य हंसिन अन्नगेश, नुकवरप्पु मनीषा और शिखा गर्ग है।
External Affairs Minister Sushma Swaraj: Embassy of India in Ethiopia has informed me that the deceased Indian nationals are Vaidya Pannagesh Bhaskar, Vaidya Hansin Annagesh, Nukavarapu Manisha and Shikha Garg. https://t.co/h3NMr4xDP4
— ANI (@ANI) March 10, 2019
बता दें कि इथोपियन एयरलाइंस का बोइंग-737 विमान रविवार को राजधानी अदीस अबाबा से केन्या के नैरोबी शहर जा रहा था। लोकल समय के मुताबिक प्लेन ने 8.38 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 6 मिनट बाद ही विमान का संपर्क टूट गया था। हादसे में जाव गंवाने वाले लोगों में भारत, चीन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, मिस्र, ब्रिटेन, इटली आदि देशों के लोग शामिल हैं।
Created On :   11 March 2019 12:17 AM IST