उत्तराखंड से ISI का संदिग्ध एजेंट गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, डीडीहाट (उत्तराखंड)। उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) ने उत्तराखंड के डीडीहाट शहर से एक संदिग्ध आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड के एडीजी (लॉ एंड आर्डर) अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि पकड़ा गया शख्स आईएसआई एजेंट है। आरोपी के खिलाफ लखनऊ में एटीएस ने केस दर्ज किया था, जिसके बाद उसको पकड़ने के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की गई थी।
पिथौरागढ़ न्यायालय में संदिग्ध को पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त आईएसआई एजेन्ट पिथौरागढ़ जिले के गराली खोली, जौलजीवी,डीडीहाट का रहने वाला है, जो परचून की दुकान चलाकर अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। ढाई साल पहले वह पाकिस्तान से आया था। संदिग्ध के पास से एटीएस ने पाकिस्तानी ब्रैंड का मोबाइल भी बरामद किया है।
Photo of man arrested by Uttar Pradesh Anti-Terrorism Squad from Uttarakhand"s Didihat, Uttarakhand ADG (Law Order) Ashok Kumar says, he is an ISI agent. pic.twitter.com/a6bIwudVcS
— ANI (@ANI) May 23, 2018
Created On :   24 May 2018 12:12 AM IST