संदिग्ध आईएसआईएस ऑपरेटिव को 8 दिन की पुलिस हिरासत

Suspected ISIS operative gets 8 days police custody
संदिग्ध आईएसआईएस ऑपरेटिव को 8 दिन की पुलिस हिरासत
संदिग्ध आईएसआईएस ऑपरेटिव को 8 दिन की पुलिस हिरासत

नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को संदिग्ध आईएसआईएस ऑपरेटिव को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आठ दिन की हिरासत में भेज दिया।

दिल्ली पुलिस ने उसे शुक्रवार देर रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान यूसुफ के रूप में हुई है।

यूसुफ को मुख्य महानगर दंडाधिकारी पवन सिंह राजावत के आवास में उनके समक्ष पेश किया गया, जहां उन्होंने उसे पूछताछ के लिए आठ दिनों के लिए पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस उपायुक्त(स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि शुक्रवार रात को आरोपी को दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के बाद दो आईईडी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। घटना धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड में हुई।

उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ। घटना के बाद आइईडी को निष्क्रिय करने के लिए एनएसजी और बम डिस्पोजल दस्ता भी वहां पहुंचा।

स्पेशल सेल की टीम ने आईएसआईएस ऑपरेटिव से दिल्ली में उसकी उपस्थित और उसके योजना के बारे में पूछताछ की। सूत्रों ने कहा कि वो जांच के दौरान गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।

पुलिस उसके दावों को सत्यापित कर रही है। उसने आईईडी कहां से इकट्ठा किया था, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   22 Aug 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story