156 करोड़ में संवरेगा 'ताज', योगी सरकार विश्व बैंक से लेगी मदद

Taj will renovate in 156 crores by the help of World Bank
156 करोड़ में संवरेगा 'ताज', योगी सरकार विश्व बैंक से लेगी मदद
156 करोड़ में संवरेगा 'ताज', योगी सरकार विश्व बैंक से लेगी मदद

डिजिटल डेस्क,भोपाल। दुनिया के 7 अजूबों में शुमार भारत की शान "ताजमहल" अब खस्ता हाल हो चला है। ताज की खूबसूरती अब वैसी नहीं रही जैसी हुआ करती थी, लेकिन अब सरकार ने इसे संवारने का मन बना लिया है। यूपी सरकार ताजमहल के रिनोवेशन पर 156 करोड़ रुपए खर्च करेगी। 

दरअसल यूपी की योगी सरकार ने विश्वबैंक की मदद से संचालित होने वाली प्रो-पुअर टूरिजम योजना के तहत 370 करोड़ रुपए के एक प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया है। इसमें ताजमहल और ताजमहल क्षेत्र के विकास से जुड़े तकरीबन 156 करोड़ रुपए के कार्य भी शामिल हैं। ये प्रस्ताव विश्व बैंक से विचार-विमर्श के बाद तैयार किए गए। वहीं प्रस्ताव मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेज दिए गए हैं।

ताजमहल और उसके आसपास के क्षेत्रों का होगा विकास

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रो-पुअर टूरिज्म योजना के तहत ये सारे प्रस्ताव विश्वबैंक से विचार विमर्श के बाद तैयार किए गए हैं। उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि राज्य सरकार ताजमहल और उससे जुड़े पर्यटक स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ताजमहल और आगरा का विकास भारत सरकार और प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

ये भी पढ़े-"दीपावली के बाद कांग्रेस "चीफ" बन सकते हैं राहुल गांधी"

पर्यटन मंत्री ने बताया कि आगरा में ताजमहल और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 156 करोड़ रुपए की योजनाएं स्वीकृत की गईं हैं। इन परियोजनाओं पर अगले 3 महीनों में काम शुरू हो जाएगा।उन्होंने बताया कि आगरा को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित कराया जा रहा है।

इसके इतर, ताजमहल और आगरा के किले के बीच शाहजहां पार्क और वॉक-वे के पुनरुद्धार के लिए 22 करोड़ 66 लाख रुपए की परियोजना भी शामिल की गई हैं। ताजमहल के पश्चिमी गेट पर 107 करोड़ 49 लाख रुपए की धनराशि से आगंतुक केंद्र का निर्माण और पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा। साथ ही रिवरफ्रंट विकास के साथ-साथ रामबाग से मेहताब बाग क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विकास की परियोजना भी प्रस्तावित की गई है।

Created On :   3 Oct 2017 8:37 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story